spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

साड़ी के साथ बेल्ट देता है ट्रेंडी लुक, इस तरह से करें कैरी, दिखेंगे स्टाइलिश

Belt In Saree: साड़ी आजकल हर फंक्शन में अच्छी लगती है. साड़ी का फैशन तेजी से बढ़ रहा है. नए-नए डिजाइनर साड़ी मार्केट में खूब दिख जाएंगी. भले ही आजकल फैशन ट्रेंड कितना भी बदल जाए लेकिन साड़ी एक ऐसी ड्रेस है जिसका कभी ट्रेंड खत्म नहीं होता है. साड़ी के साथ आजकल लोग नए नए एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. आजकल साड़ी के साथ बेल्ट का क्रेज बढ़ गया है. साड़ी के साथ बेल्ट काफी स्टाइलिश लुक देता है. साड़ी में बेल्ट इंडियन लुक को भी वेस्टर्न बना देता है. आजकल बाजारों में रेडीमेड साड़ियां मिल जाती है. जिसमें आपको साड़ी बांधने में मेहनत नहीं करनी पड़ती है. यह रेडीमेड साड़ी पहनना काफी आसान होता है और इन साड़ियों में स्टाइलिश बेल्ट सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर देती हैं. अगर आप भी साड़ी में बेल्ट लगाकर स्टाइलिश लुक पाना चाहती है तो इन बातों का ध्यान देना बेहद जरूरी है.

मैच न हो साड़ी से बेल्ट
अगर आप साड़ी में बेल्ट लगाकर स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं तो आप हमेशा साड़ी से अलग मैच का बेल्ट लगाएं. साड़ी के मैचिंग का बेल्ट न लगाएं. अगर साड़ी लाइट रंग की है तो बेल्ट डार्क रंग का होना चाहिए. साड़ी का रंग बेल्ट से मैच न हो. बेल्ट ऐसी हो जिसमें साड़ी और बेल्ट दोनों का लुक साफ नजर आए.

Also Read: स्लिम ट्रिम फिगर पाने के लिए मलाइका अरोड़ा करती हैं योगा, जानिए उनके फेवरेट आसन

पेट पर सेट करें बेल्ट
इसके अलावा बेल्ट लगाते समय बेल्ट कभी भी गलत पोजीशन में ना हों, क्योंकि अगर बेल्ट गलत पोजीशन में होगा तो यह पूरे लुक को खराब कर देगी. साड़ी पर अगर बेल्ट लगा रही हैं तो बेल्ट को हमेशा पेट पर सेट करें. अगर आप कमरबंद स्टाइल में बेल्ट पहनना चाहती हैं तो आप इसे लोवेस्ट में बेल्ट कैरी कर सकती हैं.

साइज जरूर चेक कर लें
बेल्ट को अपने साइज के अनुसार ही खरीदें. साड़ी के लिए बेल्ट अलग से ही बाजार में आती हैं. बेल्ट का चुनाव करते वक्त अपने पेट और कमर का साइज जरूर देख लें. ज्‍यादा बड़ी बेल्‍ट साड़ी के लुक को खराब कर सकती हैं और उसे कैरी करने में आप कंफर्टेबल भी महसूस कर सकती हैं.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts