spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Home Remedies For Skin Tighten: 30 की उम्र में दिखने लगती है त्वचा ढीली, अपनाएं त्वचा टाइट करने के ये घरेलू उपाय

Home Remedies For Skin Tighten: हर कोई जवान और खूबसूरत दिखना चाहता है, लेकिन बढ़ती उम्र के असर से बचना आसान नहीं है। जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, उम्र बढ़ने के कारण झुर्रियाँ और चेहरे की त्वचा का ढीला होने लगता हैं।ये लक्षण 30 साल की उम्र के बाद ही दिखाई दे सकते हैं, जो चिंता का कारण है, खासकर उन लोगों के लिए जो लंबे समय तक जवान दिखना चाहते हैं। स्टाइल क्रेज के इस आर्टिकल में हम चेहरे की त्वचा में कसाव की समस्या का समाधान ढूंढेंगे। आइए हम आपको बताते हैं त्वचा में टाइटनेस लाने के घरेलू उपायों के बारे।

केले का इस्तेमाल और प्रयोग (Home Remedies For Skin Tighten)

केले में पोटैशियम, विटामिन और नैचुरल तेल भरपूर मात्रा में होता हैं। जो झुर्रियों को आने से रोकता हैं। इसे यूज करने के लिए आप एक चौथाई पके केले को मैश करके मुलायम पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को लगाने से पहले आप अपने चेहरे को अच्छे से धो लें। फिर इसे चेहरे पर लगाएं। इससे 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें। फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। फेस को रब करके बिल्कुल ना पोंछे।

यह भी पढ़ें : MOONG DAL PAKORA RECIPE: अगर आप सब्जी के पकौड़े खाकर हो गए हैं बोर तो जरूर ट्राइ करें मूंग दाल पकौड़े, जानें रेसिपी

खीरा का इस्तेमाल और प्रयोग

खीरा इलास्टिन और हायल्यूरोनिक एसिड को बनाए रखने में मदद करता है। इसका प्रयोग करने के लिए आप एक हीरे को छीलकर ब्लेंडर में उसका रस निकाल लें। फिर एक साफ रूई की मदद से इस रस को प्रभावित त्वचा पर लगाएं। फिर 15-20 बाद धो लें।

शहद का इस्तेमाल और प्रयोग (Home Remedies For Skin Tighten)

शहद त्वचा को डिटॉक्सीफाई करने में मदद करता है। यह त्वचा की लोच में सुधार करता है और झुर्रियों को दूर करता है। इसका प्रयोग करने के लिए आप एक बाउल में पानी उसमें आवश्यकतानुसार शहद मिला लें। फिर इसे झुर्रियों वाली जगह पर लगाएं। फिर इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें। उसके बाद गुनगुने पानी से इसे धो लें।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts