spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Adventure Activities In Manali: मनाली में लीजिए एडवेंचर का मजा, मजा ना आए तो कहना

Adventure Activities In Manali: अगर आप गर्मी की छुट्टियों में कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो मनाली पहला ऑप्शन सामने आता है और आए भी क्यों ना क्योंकि यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां की खूबसूरती बहुत मन मोह लेती है। अगर आप हनीमून पर जाने के लिए किसी पहाड़ी जगह की प्लान कर रही है तो मनाली जरूर जाए, क्योंकि यहां की खूबसूरत बर्फबारी से पूरी मनाली बेहद खूबसूरत दिखती है अगर मनाली में घूमने की जगह के साथ-साथ शरीर फिजिकली एक्टिविटी की बात करें तो यहां के एडवेंचर पॉइंट बेहद ही खास है अगर आपको एडवेंचर एक्टिविटी करना चाहते हैं तो यह आपके लिए यादगार बन जाएगा। मनाली की बेहतरीन वादियों में लाखों लोग घूमने आते हैं अब हनीमून हो, चाहे दोस्तों के साथ मस्ती या फिर हॉलीडे मनाना, मनाली सबकी फेवरेट डेस्टिनेशन है मनाली की वादियों में रोमांस भी जाता है, तो वहीं कई पर्यटक का दिल यहां बस जाता है जो मनाली घूमने आता है। इस ट्रिप को हमेशा याद रखता है ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आप मनाली में किस तरह की एडवेंचर एक्टिविटीज कर सकते हैं।

मनाली की वादियों में करें ये एडवेंचर एक्टिविटी

ट्रेकिंग

ट्रेकिंग मनाली में सबसे लोकप्रिय साहसिक गतिविधियों में से एक है। आप यहां कई पर्यटन स्थलों पर ट्रेकिंग का मजा ले सकते हैं। ट्रेकर्स को पहाड़ों और जंगलों के बीच से कई किलोमीटर तक ट्रेकिंग का मजा लेने के लिए मजबूर कर दिया जाता है। इन रास्तों से आपको नदियां, झरने, ऊंचे पहाड़ देखने को मिलते हैं। यहां पर्यटक अपनी इच्छा और क्षमता के अनुसार आसान से कठिन स्तर तक के ट्रेकिंग मार्ग का चयन कर सकता है।

बाइकिंग

पहाड़ों पर मोटर बाइक की सवारी करना बड़े साहस और उत्साह का कार्य माना जाता है। पर्यटक गाटा लूप्स, मोरे मैदान, बारालाचा ला दर्रा, खारदुंग ला दर्रा, नुब्रा घाटी, कारगिल, द्रास, पैंगोंग त्सो, केलांग, तानलोंग ला और रुमसे जैसे पर्यटन स्थलों से होते हुए यहां मोटरबाइकिंग का आनंद ले सकते हैं। यहां मोटर बाइकिंग की फीस 6000 रुपये से शुरू होती है।

स्नो स्कूटर

मनाली में मज़ेदार खेलों में से एक स्नो स्कूटर है। इस खेल ने अपार लोकप्रियता हासिल की है और पर्यटकों द्वारा भी इसे अत्यधिक पसंद किया जाता है। इस स्कूटर के जरिए आप बर्फ में ड्राइव करते हुए 2 किमी तक जा सकते हैं। इस स्कूटर को आप या तो किसी ट्रेनर की मदद से चला सकते हैं या फिर आप खुद इस स्कूटर को चलाकर इसका लुत्फ उठा सकते हैं। सोलंग वैली या रोहतांग पास में आप स्नो स्कूटर का लुत्फ उठा सकते हैं। आप इस गतिविधि के लिए 200 से 1000 रुपये के बीच जा सकते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts