spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

एल्युमिनियम फॉइल पेपर एक फायदे अनेक, टिप्स एंड हैक्स जान आप भी हो जाएंगे हैरान, मिनटों में चमका देगा जला हुआ बर्तन

Aluminum Foil Tips And Hacks: शायद ही ऐसा कोई घर हो, जहां एल्युमिनियम फॉइल पेपर का इस्तेमाल न किया जाता हो। खाना पैक करने से लेकर कुकिंग हैक्स तक में इसका प्रयोग किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका इस्तेमाल कई और चीजों में भी किया जा सकता है।

आजकल हर घर में एल्युमिनियम फॉइल का इस्तेमाल होने लगा है। टिफिन पैक करने से लेकर कुकिंग हैक्स तक में एल्युमीनियम फॉइल आपके लिए मददगार साबित होती है, पर क्या आपको पता है कि किचन के बाहर भी एल्युमिनियम फॉइल का इस्तेमाल बहुत अच्छे से किया जा सकता है। दरअसल, इससे हम कई तरह के साइंटिफिक एक्सपेरिमेंट भी कर सकते हैं। गार्डनिंग, क्लीनिंग, पेट्स की देखभाल करना और ना जाने क्या-क्या एल्युमिनियम फॉइल की मदद से किया जा सकता है।

लिंटस को खत्म करने के लिए करें इस्तेमाल

Aluminum Foil Tips And Hacks
Aluminum Foil Tips And Hacks

सर्दी का मौसम है ऐसे में वूलन क्लॉथ में लिंट्स आना आम बात है। कितना ही महंगा आउटफिट हो लिंट्स आ ही जाते हैं। इसके अलावा सूती कपड़ों में भी लिंट आ जाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसी कोई समस्या है तो कपड़े धोते समय एल्युमिनियम फॉइल की एक या दो बॉल्स वॉशिंग मशीन में डाल दें। इससे लिंट जमा नहीं होगा और आपके कपड़े भी चमक जाएंगे।

जले हुए बर्तन साफ करने के लिए

Aluminum Foil Tips And Hacks
Aluminum Foil Tips And Hacks

अगर खाना बनाते समय बर्तन जल गया है तो आप इसके लिए एल्यूमीनियम फॉइल को क्रश करके एक बॉल शेप में बना लें। इसके बाद जले हुए बर्तन को साफ करें वो मिनटों में चमक उठेगा।

यह भी पढ़ें : खाने के हैं शौकीन तो वैशाली, इंदिरापुरम या गाजियाबाद की इन 5 जगहों पर जाना न भूलें, वरना पड़ सकता है पछताना

केलों को रखें फ्रेश

Aluminum Foil Tips And Hacks
Aluminum Foil Tips And Hacks

केले तो हर किसी के घर में आते हैं, लेकिन वो कई बार काले पड़ जाते हैं। ऐसे में आप एल्युमिनियम फॉइल का इस्तेमाल कर उन्हें लंबे समय तक फ्रेश रख सकते हैं। इसके लिए आपको केले के डंठल पर एल्युमिनियम फॉइल को लपेटना होगा।

कटे हुए प्याज को रखें फ्रेश

Aluminum Foil Tips And Hacks
Aluminum Foil Tips And Hacks

कई बार खाना बनाते समय आधा प्याज ही इस्तेमाल में आता है और आधा बच जाता है। ऐसे में आप उस बचे हुए प्याज को एल्युमिनियम फॉइल में लपेटकर रखें इससे वो खराब नहीं होगा और बैक्टीरिया फ्री भी रहेगा। इसके अलावा अगर आपको वो इस्तेमाल नहीं करना तो उसी पेपर में लपेटा रहने दें और 3 से 4 दिन बाद गमले आदि में रखें ये खाद का काम करेगा।

जंग को करेगा मिनटों में साफ

Aluminum Foil Tips And Hacks
Aluminum Foil Tips And Hacks

कहीं जंग लग गया है तो आप एल्युमिनियम फॉइल को छोटा-छोटा काट लें। अब इसे पानी में डूबो दें, और फिर जंग वाले स्थान पर रगड़ना शुरू करें। मिनटों में वो जगह शीशे की तरह चमक उठेगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts