spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Aloe vera for Glowing Skin: पाना चाहते हैं ग्लोइंग स्किन तो एलोवेरा में मिलाकर लगाएं ये 2 चीजें? बढ़ जाएगी आपकी सुंदरता

Aloe vera for Glowing Skin: अभी जैसा मौसम चल रहा है त्वचा का बेजान होना आम समस्या है। इस मौसम में त्वचा बेजान और रूखी हो जाती है। वैसे तो हर कोई चाहता है कि स्किन हमेशा ग्लोइंग, नेचुरल रहें लेकिन वे महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स, ट्रीटमेंट्स या पार्लर में जाकर सर्विस भी लेते हैं लेकिन इनके सभी प्रोडक्ट्स महंगे होते हैं बल्कि केमिकल भी भरपूर मात्रा में होता है। आज हम आपको ऐलोवेरा बेनिफिट और यूज करने का तरीका बताएंगे। वैसे तो हर किसी को अच्छे स्किन की चाहत होती है लेकिन ब्यूटी प्रोडक्ट्स के वजह से उनके स्किन काफि खराब हो जाती है। स्किन को बेहतर बनाने के लिए लोग तरह-तरह के महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का सहारा लेता हैं, ऐसे में एलोवेरा नेचुरल क्लींजर की तरह भी काम करता है। साथ ही यह आपको पिंपल, फोरहेड, होठों के पास और चीक बोन्स पर झाइयां आने से बचाने में मदद करता है। आइए हम आपको बताते हैं ग्लोइंग स्किन के लिए एलोवेरा के साथ क्या इस्तेमाल करना चाहिए।

एलोवेरा और शहद (Aloe vera for Glowing Skin)

त्वचा के दाग-धब्बों और मुंहासों को दूर करने के लिए आप एलोवेरा जेल को शहद के साथ मिलाकर लगा सकते हैं। शहद में एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा के संक्रमण को दूर करने में मदद करते हैं। यह त्वचा को मॉइश्चराइज करता है और उसे मुलायम बनाता है। हालाँकि आप इसे बनाने के लिए एक बाउल में 1 चम्मच एलोवेरा जेल लें। उसमें एक चम्मच शहद डालकर अच्छे से मिक्स कर दें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। करीब 15 मिनट बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। आप सप्ताह में 2-3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आपका त्वचा ग्लोइंग दिखेगा।

Aloe vera for Glowing Skin
Aloe vera for Glowing Skin

यह भी पढ़ें : KABAB RECIPE: अपने घर पर इस तरह बनाएं चने के कबाब, घरवालें भी करेंगे जमकर तारीफ

एलोवेरा और गुलाब जल (Aloe vera for Glowing Skin)

बेजान त्वचा से राहत पाने के लिए आप एलोवेरा और गुलाब जल को एक साथ मिक्स करके लगा सकते हैं। गुलाब जल त्वचा को हाइड्रेट रखने के साथ-साथ डैड स्किन को भी साफ करता है। इसमें मौजूद गुण त्वचा के दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करता हैं। इसके लिए आप 1 कटोरी में दो चम्मच एलोवेरा जेल और एक चम्मच गुलाब जल लें। इन दोनों को अच्छी तरह मिक्स कर के चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। करीब 10 मिनट बाद अपने चेहरे को पानी से धो लें। इससे त्वचा पर नैचुरल ग्लो आएगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts