- विज्ञापन -
Home Lifestyle Arabic Mehendi Designs: फुल हैंड लगाना चाहती है मेहंदी तो ये सिंपल...

Arabic Mehendi Designs: फुल हैंड लगाना चाहती है मेहंदी तो ये सिंपल डिजाइन है बेस्ट, ट्राई कीजिए ये वाला डिजाइन

Arabic Mehandi Designs

Arabic Mehendi Designs: महिलाओं को सजना सवारना बेहद अच्छा लगता है अगर बात मेहंदी की करें तो किसी भी त्योहार मैं महिलाएं मेहंदी जरूर लगाती हैं लेकिन मैं कंफ्यूज रहती हैं कि किस तरह का डिजाइन अपने हाथों पर लगाएं जिससे कि वह खूबसूरत दिखें भारतीय समाज में मेहंदी बहुत शुभ मानी जाती है मेहंदी सोलह सिंगार का एक हिस्सा होता है जिसके बिना महिलाओं का साज सिंगार अधूरा रहता है। अगर आपकी किसी खास अवसर पर हाथों में मेहंदी लगा रही है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए फुल हैंड मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं जिसे आप जरूर ट्राई करें।

बेहद खास है मेहंदी के लिए अरेबिक डिजाइंस

- विज्ञापन -

पीकोक अरेबिक डिजाइन

मोर अरबी मेहंदी दिखने में बेहद सिंपल लेकिन खूबसूरत होती है। इस डिजाइन को मोर और फूलों की आकृतियों की मदद से बनाया जाता है। इस डिजाइन को आप किसी भी मौके पर पहन सकती हैं। मयूर अरबी मेहंदी डिजाइन आपके हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करेगी चाहे आप इसे अपनी हथेली के किसी भी तरफ लगाएं। इतना ही नहीं इस डिजाइन को पैरों पर भी लगाया जा सकता है।

इंडो अरेबिक डिजाइन

भारी डॉट्स की मदद से इंडो-अरबी मेहंदी डिजाइन बनाए जाते हैं। यह स्टाइल सिंपल और सोबर भी है, जिसे आप किसी भी फेस्टिवल में पहन सकती हैं। हालांकि, अगर आप इस डिजाइन को केवल हाथों पर ही लगाएंगी तो यह और भी निखर कर सामने आएगा। आप चाहें तो इस पैटर्न के साथ कुछ इनोवेशन भी कर सकते हैं।

बैक साइड डिजाइन

अगर आप कम समय में आसान और खूबसूरत मेहंदी लगाना चाहती हैं तो बैक साइड मेहंदी बेस्ट है। इस डिजाइन को फूल-पत्तों और स्पॉट शेप की मदद से बनाया जाता है। अगर आप खुद अपने बाएं हाथ में मेहंदी लगा रही हैं तो यह डिजाइन जल्दी लग जाएगी और आप इसे आसानी से लगा पाएंगी। इतना ही नहीं बैक साइड मेहंदी भी हर मौके पर फिट बैठती है। अगर आप इंडो-वेस्टर्न ड्रेस पहन रही हैं तो इसके साथ यह डिजाइन अच्छी लगती है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version