spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Arabic Mehndi Designs: इस वेडिंग सीजन ट्राई करेंगे अरेबिक मेहंदी के स्टाइलिश डिजाइंस, बढ़ जाएगी हाथों की खूबसूरती

    Arabic Mehndi Designs: मेहंदी लगाना तो हर महिला की पहली पसंद होती है लेकिन आपने किसी भी ओकेजन या फिर शादियों में देखा होगा महिलाएं भर भर हाथ मेहंदी लगाते हैं इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए अरेबिक मेहंदी के डिजाइंस Arabic Mehndi Designs लेकर आए हैं जो महिलाओं को बेहद पसंद आते हैं। त्योहारों का मौसम आ गया है और यह समय है अपने ब्यूटी रूटीन में स्टाइल का तड़का जोड़ने का। करवाचौथ से लेकर दिवाली और फिर तीज तक हाथों में मेहंदी रचाने के कई मौके आएंगे। ऐसे में जरूरी है कि ट्रेडिशनल मेहंदी डिजाइन्स से हटकर कुछ स्टाइलिश ट्राई करें।

    नीचे दिए गए हैं अरेबिक मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइंस

    Karwa Chauth Mehndi Designs

    बैक हैंड डिजाइन

    यह मेहंदी का बैक हैंड डिजाइन है जो आपके हाथों पर काफी खूबसूरत लगेगा आप इस डिजाइन को भी देख सकते हैं ज्वेलरी स्टाइल में बनाया गया है। इसमें लटकन वाली चेन की डिजाइन काफी अच्छी लग रही है और हाथों पर ब्रेसलेट जैसा मेहंदी से डिजाइन बनाया गया है जो काफी अट्रैक्टिव लुक दे रहा है। साथ ही इस अरेबिक डिजाइन में उंगलियों पर भी काफी अच्छी डिजाइन की गई है यह आपके हाथों में काफी खूबसूरत लगेगी।

    Karwa Chauth Mehndi Designs

    फ्रंट हैंड डिजाइन

    ऑफिस वाले मेहंदी डिजाइन को देख सकते हैं इसमें जिंगल बेल लगाया गया है बेल का यह अरेबिक डिजाइन कितना खूबसूरत लग रहा है। अगर आप चाहें तो सिंपल और स्टाइलिश मेहंदी का यह वाला डिजाइन आप अपने हाथों पर रचा सकती हैं। यह वाले बेल मेहंदी के डिजाइन खासकर गर्लिश लुक के लिए होता है।

    Karwa Chauth Mehndi Designs

    बैक हैंड फ्लावर डिजाइन

    आप यह वाला मेहंदी का डिजाइन देख सकते हैं। इसमें उंगलियों पर सिंपल डिजाइन से हाथों को खूबसूरत बनाया गया है और बैक हैंड में बेल डिजाइन बनाई गई है जो हाथों को एक अच्छा लुक दे रही है। अगर आप इस वेडिंग सीजन यह वाला मेहंदी लोग ट्राई करें तो आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts