- विज्ञापन -
Home Lifestyle Arabic Mehndi Designs: ट्रेंडिंग में है ये अरेबिक मेहंदी के डिजाइंस, बॉलीवुड...

Arabic Mehndi Designs: ट्रेंडिंग में है ये अरेबिक मेहंदी के डिजाइंस, बॉलीवुड हसीनाओं ने भी किया ट्राई

400

Arabic Mehndi Designs: मेहंदी लगाना हर महिला को बेहद पसंद होता है अगर आप भी उनमें से एक हैं जिन्हें मेहंदी लगाना बेहद पसंद है तो आप मेहंदी के अरेबिक डिजाइंस (Mehndi Designs) को ट्राई कर सकती है। यह सारी डिजाइन बॉलीवुड की अभिनेत्रियों ने भी अपनी शादी पर अपने हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लगाया हुआ है। शादी और मेहंदी का कनेक्शन ही कुछ ऐसा है कि हर एक महिला इस दिन अपने हाथों को खूबसूरत दिखाना चाहती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए एक से बढ़कर एक अरेबिक मेहंदी के डिजाइंस लेकर आए हैं जो आपको बेहद पसंद आएंगे।

यहां है अरेबिक मेहंदी के बेस्ट डिजाइंस

- विज्ञापन -

Year 2021 में टॉप पर रहें ये Mehndi Designs नए साल में भी करेंगे ट्रैंड - these-trending-mehndi-designs-will-also-trend-in-the-year-2022 - Nari Punjab Kesari

फ्लोरल मोटिफ्स

मेहंदी का यह वाला डिजाइन हाथ के आगे और पीछे दोनों साइड लगाया जाता है इससे आपके हाथों की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है। अगर आपकी बेस्ट फ्रेंड की शादी है तो आप ये डिजाइन लगवा सकती है। यह काफी सिंपल डिजाइन होता है लेकिन ये काफी पावरफुल स्टाइल स्टेटमेंट देता है।

यह भी पढ़ें :- MEETHI SEVIYAN RECIPE: सबसे बेस्ट है मम्मी दा ढाबा, यहां मिलते है दुनिया के सबसे टेस्टी डिशेज

Half Hand Mehandi Designs (Front Side) for Brides and Bridesmaids - K4 Fashion

हाफ फ्लोरल डिजाइन

अगर आपको सिंपल और हल्की हल्की थोड़ी-थोड़ी मेहंदी लगाना पसंद है तो आप यह वाला डिजाइन जरूर ट्राई करें। यह डिजाइन ऐसा है जो आपके दोनों हाथों को मिलाकर एक डिजाइन तैयार होता है इसमें आपके हाथ पर आधा डिजाइन बनाया जाता है तो वही दूसरे हाथ पर आधा डिजाइन बनाया जाता है।

यह भी पढ़ें :- SUMMER SEASON OUTFIT: गर्मियों के मौसम में हो रही है शादी, तो संगीत फंक्शन के लिए बेस्ट है ये आउटफिट

Phool Patti Mehndi|मेहंदी की डिजाइंस| Teej 2022 ke Liye Mehndi Designs

पत्तियों वाली डिजाइन

फूल पत्तियों वाली डिजाइन तो काफी समय से चली आ रही है जो आज भी ट्रेंड में है यह वाली डिजाइन आप किसी भी शादी पार्टी है त्यौहार में कैरी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -