Bachelor Party Outfit For Woman: अगर आप भी कर रही हैं शादी उससे पहले खुल कर जी ले अपनी जिंदगी अगर आपने भी बैचलर पार्टी Bachelor Party ऑर्गेनाइज की है तो लड़कियों के पास तो बहुत सारे ऑप्शंस होते हैं कि वह कौन से आउटफिट पहने और कौन से नहीं उनके वार्डरोब में बहुत सी ड्रेसेस Bachelor Party Outfit For Woman भरी होती हैं जिसमें सेवर काफी कुछ चूस कर सकती हैं कई लड़कियां ऐसी होती हैं जो फंक्शन के हिसाब से ही ड्रेस की चॉइस करती हैं जैसे कि प्रदेश नल एथिनिक वियर ड्रेसेस फॉर्मल ऑफिशियल इवेंट या फ्रेंड्स गेट टुगेदर पार्टी में वेस्टर्न ड्रेस कोड होता है तो वही बैचलर पार्टी के लिए आपको किस तरह के आउटफिट कैरी करना चाहिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको आइडियाज देंगे।
अपनी बैचलर पार्टी में इस आउटफिट को करें कैरी
प्रिंसेस व ब्राइडल गाउन
अगर आप रिसेप्शन पार्टी के लिए ड्रेस का चुनाव कर रही हैं और उसमें दुल्हन भी है तो सबसे अच्छा ऑप्शन ड्रेस में नहीं हो सकता। प्रिंसेस गाउन पहनकर आपका लुक बिल्कुल अलग दिखेगा और इन दिनों यह स्टाइल भी काफी चलन में है। वहीं अगर आप दुल्हन की दोस्त, बहन या चचेरी बहन हैं तो भी आप प्रिंसेस और लॉन्ग ट्रेल गाउन का चुनाव कर सकती हैं। इन दिनों व्हाइट, बेबी पिंक, लेवेंडर, पिच पिंक, लेमन येलो, सी-ग्रीन कलर जैसे लाइट पेस्टल कलर के गाउन्स काफी पसंद किए जा रहे हैं।
मिडी ड्रेस
किशोर और कॉलेज जाने वाली लड़कियां भी मिडी ड्रेस का चुनाव कर सकती हैं। मिडी में आपका लुक गर्लिश लगता है। नीलांथ मिडी ड्रेस जो एक लुक में वन पीस ड्रेस और फ्रॉक जैसा लुक भी देती है। डिजाइनिंग और स्टाइल की बात करें तो इसमें आपको रफल, स्ट्रेट डेनिम, स्लिट ड्रेस, बॉडीकॉन स्टाइल में कई ऑप्शन मिल जाएंगे। इसे आप लॉन्ग एंकल लेंथ बूट्स आदि के साथ ट्राई कर सकती हैं।
पॉकेट ड्रेस
ऑफिशियल इवेंट्स या किसी सिंपल आउटिंग का हिस्सा बनने जा रही हैं तो ऐसे गाउन और ड्रेसेस भी पसंद की जा रही हैं. जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि इस तरह की ड्रेस के साथ पॉकेट जुड़ी होती है। अगर आप हैंडबैग नहीं ले जाना चाहते हैं तो जेब में हल्की चीजें ही कैरी की जा सकती हैं। इस तरह की ड्रेसेस की खास बात यह होती है कि ये आपके बॉडी कर्व्स को अच्छे से हाईलाइट करती हैं।
ऑफ शोल्डर ड्रेस
ऑफ शोल्डर, वन शोल्डर में आप कोई भी आउटफिट जैसे गाउन, वनपीस, ड्रेस, टॉप आदि चुन सकती हैं। आजकल पैंट-सूट में भी ऑफ शोल्डर, वन शोल्डर, कोल्ड शोल्डर और केप शोल्डर का फैशन पसंद किया जा रहा है। इस तरह की ड्रेसेस पहनने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके साथ आपको हैवी ज्वैलरी और मेकअप कैरी करने की जरूरत नहीं होती है।
Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।