Bachelor Travel Places: शादी के बाद जिंदगी बहुत बदल जाती है. ऐसे में ज्यादातर लोग शादी से पहले के हर पल को भरपूर जीना चाहते हैं। सिर्फ बैचलर पार्टी ही नहीं बल्कि बैचलर ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं। अगर आप दोस्तों के साथ किसी खूबसूरत जगह पर जाना चाहते हैं तो बैचलर्स Bachelor Travel Places के लिए भारत में कुछ बेहद खूबसूरत जगहें हैं। इन जगहों पर आप अपने दोस्तों के साथ कई खूबसूरत यादें बना सकते हैं, जो आपको जिंदगी भर गुदगुदाती रहेंगी। तो आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में।
दोस्तों के साथ इन जगहों पर घूमें
गोकर्ण
गोकर्ण में पहाड़ों से घिरे समुद्री तटों की खूबसूरती में आपका दिल खो जाएगा। दोस्तों के साथ बीच पार्टी करने के लिए यह जगह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। यहां का समुद्री नजारा गोवा से कम नहीं है।
यह भी पढ़ें :-इस वीकेंड घूमे जोधपुर, कम से कम बजट में देखें ये खूबसूरत जगहें
कर्नाटक
आपको बैचलर पार्टी प्लान करनी है और मानसून का मौसम है, ऐसे में कर्नाटक का कूर्ग आपके लिए खूबसूरत डेस्टिनेशन है। यहां की हरियाली से लेकर झरने और कॉफी के खूबसूरत बागान तक आप प्रभावित हो जाएंगे। इसके अलावा आप यहां घुड़सवारी और ट्रैकिंग का भी मजा ले सकते हैं।
ऋषिकेश
दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान हो और एडवेंचर न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। अगर आप भी कोई रोमांचकारी यात्रा चाहते हैं तो ऋषिकेश जाना बिल्कुल सही रहेगा। ऋषिकेश में ट्रैकिंग से लेकर तेज़ लहरों में राफ्टिंग तक, आपकी छुट्टियां अद्भुत होंगी। साथ ही आप यहां योग और अध्यात्म का अनुभव भी कर सकते हैं।
दार्जिलिंग
अगर आप सोलो ट्रिप पर जाना चाहते हैं तो दार्जिलिंग आपके लिए बेहतरीन जगह है। यहां चाय बागानों की खूबसूरती मानसून में और भी बढ़ जाती है। यह जगह न सिर्फ घूमने-फिरने के लिए बेस्ट है, बल्कि आप यहां सुकून के पल भी बिता सकते हैं। यहां की टॉय ट्रेन आपकी यात्रा का मजा दोगुना कर देगी।
यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें