- विज्ञापन -
Home Lifestyle Baisakhi 2023: बैसाखी के त्यौहार पर लगना है सबसे अलग, तो बालों...

Baisakhi 2023: बैसाखी के त्यौहार पर लगना है सबसे अलग, तो बालों में इस तरह से लगाएं परांदा

Baisakhi 2023: गर्मियों का मौसम तो आ चुका है लेकिन फैशन भी जरूरी है इसलिए आप वैशाखी के त्यौहार में बेहद खूबसूरत देखना चाहती हूं कि इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए परांदा लगाने के कुछ ऐसे स्टाइलिश तरीके लेकर आए हैं जिससे कि आप वैशाखी के त्यौहार में खिल उठेंगे बैसाखी के दिन लड़के तो पजामा कुर्ता पहनते हैं वहीं दूसरी तरफ लड़कियां पंजाबी स्टाइल में तैयार होना पसंद है। लड़कियों के पंजाबी लुक में परांदे का एक अहम रोल होता है जिससे उनका पूरा लुक परफेक्ट दिखता है।

वैशाखी पर ऐसे हो तैयार

गोल्डन गोटा

- विज्ञापन -

अगर आप सादा परांठा नहीं बनाना चाहते हैं तो सुनहरे रंग के गोटे को परांठे की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए एक पोनीटेल बनाएं और उसमें कुछ दूरी पर गोटा बांध लें। इससे आपको ट्रेडिशनल दिखने में मदद मिलेगी।

अपोजिट कलर का परांदा

अपने पंजाबी लुक को पूरा करने के लिए आप अपने पहने हुए आउटफिट से ठीक विपरीत रंग का परांडा पहनें। ऐसा करने से ये हाईलाइट होगी और और खूबसूरत लगेगी.

फ्रेंची चोटी

अगर आप परांदा लगाने की सोच रही हैं तो बालों में फ्रेंच चोटी बना लें। इसमें परांडा बेहद क्यूट लग रहे हैं. इसके साथ आउटफिट के कलर का मैच जरूर करें।

- विज्ञापन -
Exit mobile version