Banarasi Payal Designs: महिलाओं को पायल पहनने का बहुत शौक होता है आपने किसी भी त्योहार पर देखा होगा महिलाएं अपने श्रृंगार को पूरा करने के लिए सोलह सिंगार के साथ सारे गहने पहनती हैं। लेकिन सभी गहनों में पायल का एक अलग ही महत्व है आपने ज्यादातर महिलाओं को बनारसी साड़ी पहनते तो सुना होगा लेकिन आजकल महिलाएं बनारसी पायल भी बहुत पसंद कर रही हैं। इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम बनारसी पायल के बेस्ट कलेक्शंस Banarasi Payal Designs लेकर आए हैं जो आजकल महिलाओं को बेहद पसंद आ रहे है। वैसे भी वेडिंग सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में महिलाएं मार्केट से कई तरह की ज्वेलरी खरीदती है अगर आप पायल के डिजाइंस को लेकर कंफ्यूज है तो बनारसी पायल के यह डिजाइन आपको झट से पसंद आ जाएंगे।
इस वेडिंग सीजन ट्राई करें बनारसी पायल
हेवी बनारसी पायल लुक
इस वेडिंग सीजन आप अगर कोई हैवी आउटफिट कैरी कर रही है तो उसके साथ यह वाला हैवी बनारसी पायल जरूर ट्राई करें। इससे आपके पैरों की खूबसूरती काफी बढ़ जाएगी। आज के समय में ज्यादातर महिलाएं बनारसी साड़ी के साथ इस हैवी बनारसी पायल को पहनना पसंद कर रही हैं।
यह भी पढ़ें :-काली और लाल ही नही सफेद मेहंदी का भी है ट्रेंड, यहां है लेटेस्ट डिजाइंस
फैंसी बनारसी पायल
महिलाओं के बीच आजकल बनारसी पायल का काफी ट्रेंड चल रहा है आप यह वाला बनारसी फैंसी पायल डिजाइन देखें। यह वाला बनारसी पायल आपके पैरों की खूबसूरती बढ़ा देगा आजकल मार्केट में इन पायल की काफी डिमांड है।
ब्राइड बनारसी पायल लुक
अगर इस वेडिंग सीजन आप ब्राइड वाला लुक लेने वाली है तो बनारसी पायल का यह हैवी डिजाइन आपके लिए काफी अच्छा रहेगा। इस वेडिंग सीजन ज्यादातर दुल्हन इस वाले बनारसी पायल को जरूर पहन रही है इससे आपके पैरों की खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे।
यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें