spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Beach Vacation Outfit: गर्मी से न हो परेशान करें एंजॉय, बीच पर वेकेशन कर रही हैं प्लान, तो ये आउटफिट करें कैरी

Beach Vacation Outfit: गर्मियों के मौसम में आते ही तपती गर्मी पढ़ने लग जाती है ऐसे में स्कूलों की छुट्टियां होती हैं। तो पेरेंट्स चाहते हैं कि अपनी फैमिली के साथ किसी ठंडक भरी जगह पर एक साथ क्वालिटी टाइम बताएं। अगर आप गर्मियों की छुट्टी में बीच पर मना रही है, तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप अपने साथ किस तरह के कपड़े लेकर जाए जिससे कि वेकेशन का मजा आराम से उठा सके। कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें गर्मियां बर्दाश्त नहीं होती है वह गर्मी से परेशान रहते हैं लेकिन देखा जाए तो आप गर्मी को इंजॉय भी कर सकते हैं आपके पास बीच वेकेशन के लिए बहुत अच्छे-अच्छे ऑप्शन है अगर आप अपने स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक के साथ बीच पर छुट्टियां मनाने का मजा लेना चाहती हैं तो इस खबर को अंत तक पढ़े। कहीं भी जाने से पहले हम अपनी पैकिंग करते हैं लेकिन आप जहां जा रहे हैं। उस हिसाब से पैकिंग करना बेहद जरूरी है। अगर आप अपने कपड़ों की क्वालिटी और स्टाइल पर ध्यान दे रहे हैं तो आप वेकेशन में कुछ कंफर्टेबल टाइप के कपड़े जरूर ले जाएं।

बीच वेकेशन पर ऐसा होना चाहिए आउटफिट

ऑफ शोल्डर मैक्सी ड्रेस

बीच वेकेशन का नाम आते ही सबसे पहले हम महिलाएं अलग-अलग वैरायटी के काफ्तान सर्च करती हैं। टीवी एक्ट्रेस हों या बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी वेकेशन के लिए काफ्तान चुनना पसंद करती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये काफी कम्फर्टेबल होने के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी देते हैं। इतना ही नहीं अगर आप वेकेशन पर काफ्तान कैरी कर रही हैं तो तस्वीरें भी काफी अच्छी आती हैं।

बोडकॉन ड्रेस

ऑफ शोल्डर मैक्सी ड्रेस का चलन एक बार फिर लौट आया है। ऐसा इसलिए क्योंकि वे काफी कैजुअल लुक में नजर आती हैं। जिसे आप वेकेशन पर आसानी से कैरी कर सकते हैं। आप चाहें तो इसे नाइट बीच पार्टी के लिए भी पहन सकती हैं। जिसमें आपको अलग-अलग विकल्प और रंग बाजार में आसानी से मिल जाएंगे।

Santorini - Halter Neck Thigh High Slit Maxi Beach Dress in Purple Pri –  Neena Swim

स्लिट मैक्सी ड्रेस

बीच वेकेशन के लिए मैक्सी ड्रेस बेस्ट ऑप्शन है। इसलिए आप लॉन्ग स्लिट ड्रेस कैरी करें। जिसके साथ आप स्लिम बेल्ट और व्हाइट शूज पेयर कर सकती हैं। यह क्लासी लुक के साथ कूल लगता है। जिसे आप बीच पार्टी के लिए भी कैरी कर सकती हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts