Beard Style For Wedding: अगर आप भी दूल्हा बनने जा रहे हैं तो अपने आउटफिट के साथ किस प्रकार की दाढ़ी रखें अगर आप इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं तो हम आपके इस आर्टिकल में आपकी प्रॉब्लम का सलूशन लेकर आए हैं जिसमें आपको आसानी से पता चल जाएगा कि आपको अपनी शादी Beard Style For Wedding में किस तरह की बीयर्ड लुक को कैरी करना है जिससे कि आप मिच्योर और और स्मार्ट दिखने लग जाए। इतना ही नहीं चेहरे के हिसाब से भी बीयर्ड लुक डिसाइड करना बहुत मुश्किल हो जाता है अगर किसी शादी पार्टी या फंक्शन में जाने से पहले आदमी कई बार सोचता है कि क्लीन सेव करें या फिर बीयर्ड लुक में जाए वही जब अपनी खुद की शादी हो तो इंसान इससे भी ज्यादा कंफ्यूज रहता है तो चलिए जानते हैं कि आप किस प्रकार के बीयर्ड लुक में स्मार्ट दिखेंगे।
अपनी शादी में कैरी करें ऐसा बीयर्ड लुक
बड़े चेहरे पर हो ये बियर्ड लुक
अगर आपका चेहरा बड़ा है तो अपनी दाढ़ी की ग्रोथ बढ़ाते हुए आप इस बात का ध्यान रखें कि आप का लॉक खराब ना होने पाए ऐसे में आपको छोटी-छोटी दाढ़ी रखना ही सही होगा जो कि आपके पूरे फेस को कवर कर ले बड़े चेहरे पर मुझे मोटी होनी चाहिए जिससे कि आप एकदम स्मार्ट लगेंगे और आपकी शादी में चार चांद लग जाएंगे।
छोटे चेहरे पर बियर्ड लुक
अगर आप शादी कर रहे हैं और आप सोच में पड़ गए हैं कि आपका चेहरा छोटा है तो कौन सा बीयर्ड लुक अपनाएं तो सबसे पहले आप यह जान ले कि आपके लिए लंबी और घनी दाढ़ी रखना सबसे ज्यादा अच्छा होगा क्योंकि इससे आपका चेहरा उभरकर सामने आएगा जो छोटी दाढ़ी आपके पूरे फेस को भरा भरा सा दिखाएगी।
गोल चेहरे पर बियर्ड लुक
जिन लोगों का चेहरा अंडाकार हो उनके चेहरे पर दाढ़ी अच्छी लगती है. अंड़ाकर चेहरे पर हर तरह की दाढ़ी सूट करती है. ऐसे लोग बिना कोई टेंशन के किसी भी डिजाइन की दाढ़ी रख सकते हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।