- विज्ञापन -
Home Lifestyle Beauty Tips: घंटों तक लगा रहने के बाद भी फ्रेश दिखेगा Makeup,अपनाएं...

Beauty Tips: घंटों तक लगा रहने के बाद भी फ्रेश दिखेगा Makeup,अपनाएं ये टिप्स

- विज्ञापन -

Long Lasting and Fresh Makeup: बारिश के मौसम में उमस बढ़ जाती है जिसकी वजह से मेकअप बहने लगता है। ऐसे में ये काफी पैची और भद्दा दिखता है। इस तरह ये आपके लुक को भी पूरी तरह से खराब कर सकता है। ऐसा होना आपके Confidence लेवल को कम कर सकता है। हालांकि कुछ टिप्स को अपनाकर आप मेकअप को long Lasting बना सकते हैं। 

Makeup को बनाएं लॉन्ग लास्टिंग

Scrubing

Flowless Makeup के लिए सही स्किन का होना बेहद जरूरी है। ऐसे में मेकअप से पहले स्किन को अच्छे से Exfoliate करें। इसके लिए कॉफी का इस्तेमाल करें या फिर बेसन।

Setting Powder

मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए सही तरह से सेट करना जरूरी है। इसलिए मेकअप पूरा हो जाने के बाद सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल जरूर करें।

Iceing

बर्फ लगाने से आपका Makeup लंबे समय तक टिका रहता है। मेकअप करने से पहले बर्फ को सूती कपड़े में लपेटकर अपने चेहरे पर लगाएं। चाहें को एक कटोरे में ठंडा पानी और बर्फ डाल कर अपने चेहरे पर इसे लगाएं।

Coating ना करें

मेकअप को फ्लॉलेस बनाना है तो इसे सिंगल लेयर में अप्लाई करें। इससे मेकअप पैची नहीं होगा और लंबे समय तक टिका रहेगा।

और पढ़िए  –

ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

फोटो गैलरी  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

लाइफस्टाइल  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version