- विज्ञापन -
Home Lifestyle Beauty Tips: अपर लिप्स के दर्द से लगता है डर, तो इस...

Beauty Tips: अपर लिप्स के दर्द से लगता है डर, तो इस तरह हटाए अनचाहे बाल

Beauty Tips

Beauty Tips: महिलाएं अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए क्या कुछ नहीं करती हैं वह कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट लेती हैं। वहीं महिलाओं के लिए सबसे बेसिक चीज वैक्सीन होती है जो की महिलाएं समय-समय पर करती हैं जिसमें काफी दर्द का सामना भी करना पड़ता है।

इस तरह बिना दर्द आसानी से हटाए अपर लिप्स

- विज्ञापन -

इसके अलावा अगर अपर लिप्स की बात करें तो इसमें काफी दर्द भी होता है। बहुत सी महिलाएं ऐसी है, जो अपर लिप्स Beauty Tips के दर्द के कारण ही इनसे छुटकारा नहीं पा सकती हैं इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए ऐसे तरीके लेकर आए हैं जिसमें आप अपर लिप्स के अनचाहे बालों को बिना किसी दर्द के हटा सकती हैं। अनचाहे बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग भी एक बेहद ही दर्दनाक तरीका है। इस आर्टिकल में दिए गए तरीके से आप बिना दर्द के अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकती हैं और अपनी खूबसूरती को बरकरार रख सकती हैं।

दही चावल का आटा

अपर लिप्स के बाल हटाने के लिए आपको एक कटोरी में एक बड़ी चम्मच दही और एक बड़ी चम्मच चावल का आता लेना है इसके बाद इसका पेस्ट बनाकर अपर लिप्स पर लगाएं। कुछ देर तक इसे लगा कर रखें और सूखने के बाद हल्के हाथों से रगड़कर पेस्ट को हटा दीजिए। इस तरह से आप देखेंगे कि बिना किसी दर्द के आपके अपर लिप्स के बाल हट जाएंगे और आप खूबसूरत लगेंगे।

चीनी और नींबू

अपर लिप्स का बाल हटाने के लिए दूसरे सबसे आसान तरीका है कि आप एक कटोरी में दो नींबू का रस और चीनी डालकर अच्छी तरह से इस मिश्रण को मिला लीजिए। इसका पेस्ट तैयार करके अपर लिप्स पर 10 से 15 मिनट तक के लिए रहने दीजिए इसके बाद ठंडे पानी से इसे धो लीजिए। इस तरह यह ट्रिक आप एक बार आजमाती है तो आपके अपर लिप्स के बाल आसानी से रिमूव हो जाएंगे।

दूध और हल्दी

अपर लिप्स के बाल को बिना दर्द के हटाने के लिए आपके लिए दूध और दही का इस्तेमाल भी काफी अच्छा रहेगा। इसके लिए आपको एक बड़ी चम्मच दूध एक बड़ी चम्मच हल्दी का पेस्ट तैयार करना है और इसे अपर लिप्स पर लगा लीजिए सूखने पर हल्के हाथों से रगड़ना के बाद इसे धो लीजिए आसानी से आपके अपर लिप्स के बाल हट जाएंगे।

- विज्ञापन -
Exit mobile version