Best Bail Mehndi Designs: महिलाओं के अलावा आपने देखा होगा ज्यादातर लड़कियों को मेहंदी में सिंपल मेहंदी पसंद होती है जैसे कि आज के इस आर्टिकल में हम आपको बेल मेहंदी के डिजाइंस Best Bail Mehndi Designs दिखाएंगे जो केवल 10 मिनट में हाथों पर लग जाती है। महिलाएं बिना मेहंदी लगाए किसी भी तीज त्यौहार में शामिल होना पसंद नहीं करती और वैसे भी बिना मेहंदी वाले हाथों के कोई भी त्यौहार अधूरा माना जाता है। आपने किसी भी त्योहार पर महिलाओं को देखा होगा कि वह मेहंदी के डिजाइंस ढूंढने में समय कब आती है फिर उस डिजाइन को हाथों पर लगाने में भी समय की खपत होती है।
यहां दिए गए हैं बेल मेहंदी के बेस्ट डिजाइंस
सिंगल बेल मेहंदी डिजाइन
इस तरह की सिंगल बेल मेहंदी डिजाइन में एक बड़ा सा फूल बनाकर आप इसे बारीक पत्तों की बेल से जोड़कर अपनी डिजाइन को पूरा कर सकती हैं। यह डिजाइन देखने में बहुत ही सुंदर लगती है और बहुत ही कम समय में बन भी जाती है। इतना ही नहीं, इस प्रकार की बेल आपकी हथेली के आधे हिस्से को भी ढक लेती है, जिससे हाथ खाली महसूस नहीं होते।
यह भी पढ़ें :-हाथों को खूबसूरत बनाएगी टिक्की मेहंदी के ये डिजाइंस, समय की भी होगी बचत
मोर मेहंदी डिजाइन
मेहंदी डिजाइन में मोर मेहंदी डिजाइन काफी लोकप्रिय है। ऐसे में अगर आप अपने हाथों पर सिर्फ सिंगल बेल मेहंदी डिजाइन लगाना चाहती हैं तो आप इसमें मोर की डिजाइन भी बनवा सकती हैं। एक बेल में फूल, पत्तों की बेलें और कई छोटे-छोटे मोर बना लें, इससे आपकी मेहंदी की डिजाइन पूरी हो जाएगी। सबसे अच्छी बात यह है कि मेहंदी की यह बेल थोड़ी चौड़ी होती है, जिससे लगभग पूरी हथेली ढकी रहती है। इस मेहंदी डिजाइन को आप बहुत ही कम समय में अपने हाथों पर भी लगा सकती हैं।
मंडला मेहंदी डिज़ाइन
मंडला मेहंदी डिज़ाइन में, हथेली के बीच में एक बड़ा गोल डिज़ाइन बनाया जाता है और फिर उसके चारों ओर छोटी मेहंदी डिज़ाइन बनाई जाती हैं। आप चाहें तो इस मेहंदी डिजाइन को बेल शेप भी दे सकती हैं।
यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें