spot_img
Sunday, May 28, 2023
-विज्ञापन-

More From Author

Best Books For Finance: फाइनेंस की ये किताबें बदल देगी आपकी किस्मत, पैसों की होने लगेगी बारिश

Best Books For Finance: आजकल सभी लोग अपने काम तले दबे हुए हैं ऐसे में हफ्ते में मिलने वाली 1 या 2 दिन की छुट्टी बहुत कीमती लगती है ऐसे में कई लोग ऐसे होते हैं जो छुट्टी वाले दिन कहानी या कोई दूसरी किताबें पढ़ते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ फाइनेंस की बेस्ट किताबें Best Books For Finance हैं जिनके बारे में पूरी जानकारी देंगे। यह किताबें आपके भविष्य को संवार सकती हैं आप इसे amazon.com पर खरीद सकते हैं।

आपके लिए फाइनेंस की ये किताबे है बेस्ट

Amazon Great Republic Day Sale 2023: Get Up To 40% Off On JBL, F&D, And Sony Home Theatres

पर्सनल फाइनेंस

पर्सनल फाइनेंस के लेखक विकी रोबिन और जो डोमिंगवेग है। पर्सनल फाइनेंस की इस बुक में पूरे 9 स्टेप्स दिए गए हैं जो कि पैसे बढ़ाने के साथ-साथ नए ढंग नए संबंध परिभाषित कर रहा है। खास बात तो यह है कि इन स्टेप्स को इस तरह लिखा गया है कि जिसे पढ़ने के बाद आपको बोरियत भी महसूस नहीं होगी तो वही इसमें सैकड़ों ऐसे सक्सेस स्टोरीज है जो आप को प्रेरित करेंगे।

फाइनेंस डिसीजन

एडिनबर्ग बिजनेस स्कूल के डीन बताते हैं कि यह उनके हिसाब से फाइनेंस की हजारों किताबों में से बेहतरीन ऑप्शन है। आपको यह किताब पढ़ने के बाद पता चलेगा कि इसमें चार अलग-अलग लोगों की कहानियां है तो वहीं इस कहानी में बताया गया है कि किस तरह फाइनेंशियल डिसीजन ने उनकी जिंदगी को आगे बढ़ाया है।

फाइनेंशियल एडवाइजर

यह वाली फाइनैंशल किताब सेम इन स्टोन के मुताबिक बेहतरीन ऑप्शन है आपको बता दें कि सिम इनस्टोन फाइनेंशियल एडवाइजर के चीफ एग्जीक्यूटिव है। तो वही आपको यह किताब पढ़ने के बाद पता चलेगा कि इसमें एक शिक्षक की कहानी दी गई है जो विदेश में रहकर करोड़पति बन गया।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts