- विज्ञापन -
Home Lifestyle Best Diwali Outfits for Man: इस दिवाली लड़के ट्राई करें ये खास...

Best Diwali Outfits for Man: इस दिवाली लड़के ट्राई करें ये खास आउटफिट्स, स्पेशल समवन के साथ मैच करेगी जोड़ी

Best Diwali Outfits for Man: दिवाली का त्यौहार सभी के लिए बहुत खास होता है ऐसे में चार-पांच दिन पहले से ही महिलाएं हो या पुरुष अपने आउटफिट को लेकर काफी कंफ्यूज रहते हैं। ऐसे में हम किस आर्टिकल में आपके लिए कुछ आउटफिट्स के सलूशन लेकर आए हैं जिन्हें आप ट्राई करें तो इस दिवाली Best Diwali Outfits आपको एक नया लुक Diwali Look मिलेगा साथ ही आप अपनी वाइफ से गर्लफ्रेंड के साथ एकदम मैच करोगे।

- विज्ञापन -

पजामा कुर्ता

वैसे तो आपने पजामा कुर्ता ना जाने कितने फेस्टिवल्स पर पहना होगा लेकिन इस पजामे कुर्ते को आप अगर डिफरेंट स्टाइल में पहने तो आप का लुक एकदम निखर कर आएगा दीपावली के लिए ड्रेस आईडिया तो बहुत है पर आप ट्राई करने के लिए तैयार हो जाए।

नए ड्रेस के साथ ट्रेंडी लुक
त्योहार पर दिखें स्टार जैसा
स्टाइलिश दिखें पूरे दिन

शॉर्ट कुर्ता

अगर आप इस दिवाली कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो शॉर्ट कुर्ता पहन सकती हैं। शॉर्ट कुर्ता अक्सर मिड थाई तक का होता है, जिसे आप जींस, ट्राउजर और धोती के साथ पहन सकती हैं। यह आउटफिट आपके लुक में चार चांद लगा देगा। अभिनेता राव कुमार राव की तरह, आप भी इस दिवाली कुछ ऐसा ही लुक रीक्रिएट कर सकते हैं।

नेहरू जैकेट

आपने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नेहरू जैकेट पहने कई बार देखा होगा। अगर आप भी इस दिवाली कुछ अलग ट्राई करने की सोच रहे हैं तो यह ऑप्शन आपके लिए परफेक्ट रहेगा। इसे आप किसी भी लॉन्ग और शॉर्ट कुर्ते के साथ पहन सकती हैं। अगर आपको कुर्ता पहनना पसंद नहीं है तो आप नेहरू जैकेट को अपनी पसंदीदा शर्ट के साथ भी पहन सकती हैं। विक्की कौशल की तरह इसे आप भी कुर्ता और शर्ट के साथ पहन सकती हैं।

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version