spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Best Diwali Outfits for Women: दिवाली के लुक को बनाना है डिफरेंट, तो अपनी फेवरेट एक्ट्रेस के आउटफिट्स को करें ट्राई

Best Diwali Outfits for Women: दिवाली का त्यौहार बेहद खास होता है इस बार दिवाली 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी और शायद आप भी पहले से ही कंफ्यूज होंगे कि क्या पहने और क्या ना पहने लेकिन आपकी समस्या का हल आज हम अपने इस आर्टिकल में लेकर आए हैं दिवाली के त्यौहार के लिए लोग पहले से ही तैयारियां करना शुरू कर देते हैं ढेरों वस्त्र सिलवाते हैं या ऑनलाइन भी खरीदारी करते हैं वही घर की ग्रहणी अभी सज धज कर पूजा पाठ करती हैं कई ऐसी महिलाएं होती हैं जो अपनी फेवरेट एक्ट्रेस तक को कॉपी करती हैं लहंगा हो या साड़ी कोई इंडो वेस्टर्न लुक या महिलाएं अक्सर अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस की तरह खुद को दिवाली लुक देना चाहती हैं वहीं अगर आप इस दिवाली Diwali Outfits लहंगा साड़ी की बजाय खुद को सिंपल लुक में बेस्ट ड्रेस Best Diwali Outfits चुनना चाहती हैं तो कुर्ता आपके लिए बेस्ट चॉइस रहेगा करीना कपूर Kareena Kapoor से लेकर रश्मिका मंदाना Rashmika Manddana आपके लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं आप इन एक्ट्रेसेस की तरह सिंपल कुर्ते में भी स्टाइलिश दिख सकती हैं।

करीना कपूर का सिंपल लुक करें ट्राई

यदि आप कुर्ता पहनने की सोच रही है तो करीना कपूर की तरह चमकीले रंग का कुर्ता दिवाली त्योहार के लिए चुने जिसमें आप बेहद खूबसूरत लगेंगे क्योंकि यह हल्के रंग की नेट फैब्रिक दुपट्टे वाली सूट है जो कि आपको एक परफेक्ट लुक देने के लिए काफी है साथ ही इस रूप में आप अपने मेकअप और बालों को इस तरह कैरी करें की आप अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को भी टक्कर दे सकती हैं साथ ही आप इस लुक में बेहद खूबसूरत भी लगेंगी।

रश्मिका मंदाना का लुक करें ट्राई

रश्मिका मंदाना ने इस फोटोशूट के लिए आसमानी रंग का कुर्ता चुना है। शॉर्ट कुर्ती को पलाज़ो के साथ मैच किया गया है। साथ में एंब्रॉयडरी वाला दुपट्टा लुक को कम्पलीट कर रहा है। आप चाहें तो इस शॉर्ट कुर्ती को वाइड लेग पलाज़ो सिलना के साथ पहन सकती हैं। हैवी झुमकी और हेयर पोनीटेल मिलकर आपको दिवाली के दिन के लिए एक आरामदायक और परफेक्ट लुक देंगे।

हिना खान का लुक बेहद खूबसूरत

पेस्टल शेड के कुर्ते में हिना खान का लुक बेहद खूबसूरत है। जिसे आप कॉपी भी कर सकते हैं। गले में चोकर नेकपीस और माथे पर बिंदी लगाकर आप हल्के रंग के कुर्ते को खूबसूरत लुक दे सकती हैं। साथ ही हिना खान की तरह डार्क मेकअप चुनें। जिसमें आंखों को मस्कारा और आईलाइनर से सजाएं और डार्क शेड की लिपस्टिक लगाएं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts