- विज्ञापन -
Home Lifestyle Best Travel Places: अगर आप भी हैं विदेश घूमने के दीवाने, तो...

Best Travel Places: अगर आप भी हैं विदेश घूमने के दीवाने, तो जून-जुलाई में घूमे ये जगहें

Best Travel Places

Best Travel Places: बहुत से लोग घूमने के शौकीन होते हैं। कई लोगों का तो ख्वाब होता है, कि वह सिर्फ छोटी मोटी जब ऊपर ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कोई ना कोई ट्रिप जरूर करें लेकिन बात पैसों की आ जाती है कि विदेश जाने का तगड़ा खर्चा होता होगा लेकिन ऐसा नहीं है। Best Travel Places ऐसे में हम आपके लिए आपके देश के अंदर ही कुछ ऐसी ट्रैवल प्लेसिस के बारे में बताएंगे जहां के नजारे विदेशों से कम नहीं है। मानसून में पर्यटन यात्राएं लगभग हरी भरी होती हैं। बारिश के मौसम में घाटियों, जंगलों और विशेष रूप से हिल स्टेशनों पर जाना मस्ती और रोमांस से भरपूर होता है। जाहिर है बारिश की बूंदों के बीच प्राकृतिक सौंदर्य की ओर जाने वाले रास्ते जब इतने खूबसूरत हों तो इन जगहों पर घूमना दिल को छू लेने वाला अनुभव होना चाहिए।

जून-जुलाई में घूमे विदेशों की ये जगहें

- विज्ञापन -

मैक्लोडगंज

खूबसूरती के असली रंग पहाड़ों पर चमकते हैं। ऐसे में बारिश के दिन और बादलों से घिरा आसमान ऐसी जगहों को जन्नत बना देता है। अगर आप जून-जुलाई में मैक्लॉडगंज घूमने का प्लान करते हैं तो यकीन मानिए वहां की प्राकृतिक सुंदरता आपके लिए जीवन भर यादगार अनुभव रहेगी। वैसे तो यहां साल भर पर्यटकों की भीड़ रहती है, लेकिन बारिश के इन दिनों में यहां जाना अद्भुत अनुभव से भरा होगा। जाने के लिए हिमाचल प्रदेश की वादियों में दस्तक देनी होगी।

सिक्किम

जून और जुलाई के इन दिनों में नॉर्थ-ईस्ट आपको स्वर्ग की याद दिलाएगा। सुंदरता यहां छांव की तरह फैलती है। उसमें भी नॉर्थ ईस्ट के सात राज्य और सिक्किम, यकीन मानिए एक ट्रिप आपको जिंदगी भर के लिए सुनहरी यादें देगी। यहां आप नाथू ला दर्रा, भारत-चीन सीमा और रुमटेक मठ जैसे खूबसूरत नजारों में खो जाएंगे। यहां लाचुंग और युमथांग घाटी के खूबसूरत नजारे आपकी आंखों में बस जाएंगे।

यह भी पढ़ें :-गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट है ये जगहें, हर एक पल को करेंगे मिस

 

 

शिमला

जून-जुलाई में शिमला घूमने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है। यहां की घाटियां, पहाड़ और कुछ खास जगहें आपके जीवन की यादों को संजो कर रखेंगी। शिमला माल रोड, क्राइस्ट चर्च, कुफरी, चैल, नारकंडा, टाटा पानी जैसी जगहें बस आपका इंतजार कर रही हैं। यहां के बाजारों में जाकर शॉपिंग करना आपके लिए एक यादगार अनुभव हो सकता है। इसके अलावा शिमला में एक ऊंची पहाड़ी पर जाखू मंदिर के दर्शन करना न भूलें।

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version