spot_img
Friday, May 9, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Best Hill Station In Banglore: भागदौड़ भरी जिंदगी में पाए सुकून के कुछ पल, एक्सप्लोर कीजिए बेंगलुरु के ये हिल स्टेशंस

Best Hill Station In Banglore: गर्मियों का मौसम आ चुका है ऐसे में अगर आप फैमिली के साथ किसी हिल स्टेशन पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बेंगलुरु के हिल स्टेशन बेस्ट ऑप्शन रहेंगे। यह तो आप जानते हैं कि बेंगलुरु भारत का एक मशहूर शहर है इस शहर की गिनती देश के हाईटेक इंडस्ट्री में की जाती है। बेंगलुरु में बेहद ही खूबसूरत पार्क और नाइटलाइफ देखने को मिलता है यहां घूमने लायक बहुत सारी ऐसी जगह मौजूद है जिसकी खूबसूरती आप का मन मोह लेंगे। तो चलिए आज किस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप बेंगलुरु में किस हिल स्टेशंस पर जाकर अपनी छुट्टियों का मजा ले सकते हैं।

बेंगलुरु के ये हिल स्टेशंस है बेस्ट ऑप्शन

कुर्ग हिल स्टेशन

अगर आप बैंगलोर के पास किसी हिल स्टेशन पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो कूर्ग आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा। कॉफी और मसालों के बागान, जंगल, कोडवा संस्कृति और यहां मौजूद शांत वातावरण आपको सुकून का एहसास कराएंगे। इसके साथ ही यहां की प्राचीन झीलें, खूबसूरत झरने, घने जंगल और घुमावदार सड़कें आपकी यात्रा को यादगार बना देंगी।

नंदी हिल्स

बेंगलुरु से महज 62 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नंदी हिल्स भी एक बेहतरीन पर्यटन स्थल साबित होगा। कई लोग यहां वीकेंड गेटअवे के लिए आते हैं। अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो आप यहां पैराग्लाइडिंग और माउंटेन बाइकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। साथ ही आप यहां सूर्यास्त के खूबसूरत नजारों का भी लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा यहां मौजूद मंदिर, स्मारक और खूबसूरत नजारे आपका मन मोह लेंगे।

रामनगर

अगर आप प्राकृतिक सुंदरता और पक्षियों के शौकीन हैं, तो आप बैंगलोर के पास रामनगर की यात्रा कर सकते हैं। यहां आपको भारतीय और मिस्र के गिद्ध मिल जाएंगे। इसके अलावा यहां की खूबसूरती आपके मन को शांति का अहसास कराएगी। ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ की शूटिंग बेंगलुरु से 56 किमी दूर रामनगर में हुई थी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts