spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Yoga Day: योग डे के मौके पर भारत की इन जगहों पर देश-विदेश से आते हैं लोग

Yoga Day Special: इसमें कोई शक नहीं है कि योग आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। आम से लेकर खास लोग खुद को फिट रखने के लिए योग करते हैं। योग सिर्फ संस्कृत शब्द नहीं है बल्कि भारत की सांस्कृतिक विरासत भी है। पिछले कुछ सालों में योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान मिली है। इसी के चलते कई विदेशी पर्यटक भारत आकर योग कर रहे हैं। कुछ तो भारत में रहकर ही योग की क्लास चला रहे हैं। हालांकि कई लोग घर पर ही योग करते हैं, लेकिन उन्हें इसका पूरा लाभ नहीं मिल पाता। खुली जगह में प्रकृति की गोद में योग करने से पर्याप्त ऑक्सीजन मिलती है। ऐसे में जगह की कमी नहीं होती और आप कोई भी पसंदीदा योगासन कर सकते हैं। घास और जमीन पर हाथ-पैरों के संपर्क से मन को शांति मिलती है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि भारत में ऐसी कौन सी जगहें हैं, जहां पर लोग जाकर अपनी शारीरिक और मानसिक शांति के लिए योग कर सकते हैं।

भारत में इन जगहों पर योग करने आते हैं विदेशी

ऋषिकेश

जब हम योग की बात करते हैं तो सबसे पहले हमारे दिमाग में ऋषिकेश का ख्याल आता है। हरी-भरी पहाड़ियों से घिरा यह शहर कई योग गुरुओं और संतों का घर भी है। आप यहां रहकर उनसे कई तरह के योग आसन सीख सकते हैं। कई विदेशी पर्यटक भी यहां आकर योग की क्लास देते हैं और कई योग सीखने भी आते हैं। ऋषिकेश के वातावरण में एक सुखद एहसास है जो हर किसी को योग और आध्यात्म के लिए प्रेरित करता है।

धर्मशाला

धर्मशाला खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है। यहां देश भर से कई पर्यटक घूमने आते हैं। लोग यहां सिर्फ घूमने ही नहीं बल्कि योग कार्यक्रमों में हिस्सा लेने भी आते हैं। धर्मशाला योग और ध्यान से जुड़े कार्यक्रम चलाने के लिए सबसे लोकप्रिय है। यह जगह ध्यान लगाने के लिए एकदम सही जगह है। योग के साथ-साथ आप त्रिउंड और खूबसूरत कांगड़ा घाटी में ट्रैकिंग का भी मजा ले सकते हैं।

वाराणसी

वाराणसी देश के सबसे पुराने शहरों में से एक माना जाता है। इसे हिन्दू धर्म का सबसे पवित्र स्थान माना जाता है। यहां कई विदेशी पर्यटक योग करने आते हैं। दरअसल, इस जगह का योग से भी संबंध है। इसे महादेव की नगरी भी कहा जाता है और योग विज्ञान में शिव को पहला योगी और पहला गुरु या आदि गुरु माना जाता है। एक मेडिटेशन सेंटर वाराणसी में भी है जहां पर 20 हजार लोग योग कर सकते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts