- विज्ञापन -
Home Lifestyle Best Travel Places: भीड़भाड़ से दूर पाएं सुकून, समर वेकेशन के लिए...

Best Travel Places: भीड़भाड़ से दूर पाएं सुकून, समर वेकेशन के लिए बेस्ट है ये ट्रैवल प्लेसिस

Best Travel Places

Best Travel Places:अक्सर आपने देखा होगा कि बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिन्हें भीड़ भाड़ बिल्कुल पसंद नहीं होती या फिर समर वेकेशन के लिए कोई ऐसी जगह तलाशते हैं। जहां पर काफी भीड़ भाड़ होती है ऐसे में आप अपने समर वेकेशन को लाजवाब बनाने के लिए आप इन ट्रैवल प्लेसिस Best Travel Places पर घूमने जा सकते हैं।

- विज्ञापन -

गर्मी की छुट्टियों में पहाड़ों या ठंडे इलाकों में जाना अलग बात है। यह मौसम फैमिली ट्रिप के लिए बेस्ट है क्योंकि जून में सभी स्कूलों में छुट्टियां होती हैं। ठंडी हवाओं और पहाड़ों के बीच बड़ी संख्या में लोग मौज-मस्ती के लिए हिल स्टेशन जाते हैं। उत्तर भारत में मनाली, शिमला और नैनीताल जैसे हिल स्टेशनों पर पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। 2023 के इस सीजन में कई ऐसे रील या वीडियो वायरल हुए हैं जिनमें लोग घंटों लगने वाले ट्रैफिक जाम में फंसे नजर आ रहे हैं.

समर वेकेशन में घूमने के लिए बेस्ट है ये जगहें

कनाताल

उत्तराखंड का नैनीताल सैलानियों का पसंदीदा पर्यटन स्थल है, लेकिन पहाड़ों में बसे इस राज्य में कई ऐसे हिल स्टेशन हैं, जो छिपे हुए माने जाते हैं। उत्तराखंड का कानाताल भी कुछ ऐसा ही है। कनाताल घाटियों से घिरा एक खूबसूरत हिल स्टेशन या गांव है जहां कम ही यात्री पहुंचते हैं। नदी और पहाड़ का प्राकृतिक सौंदर्य किसी को भी अपना दीवाना बना सकता है। गर्मी के इस मौसम में आप यहां जा सकते हैं और ट्रिप का लुत्फ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें :-दुनिया भर में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है ये मकबरे, आज ही घूमने का बनाएं प्लान

 

 

मालना हिमाचल

ठंडे प्रदेशों वाले हिमाचल में कई ऐसे गांव हैं, जिनके बारे में बहुत कम पर्यटक जानते हैं। मलना एक ऐसा गांव है जो अपने प्राकृतिक सौंदर्य से अपने अंदर एक अलग ही दुनिया समेटे हुए है। यहां स्थानीय खाने से लेकर ठहरने तक कई बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध हैं। मलना की खास बात यह है कि यहां का मौसम ठंडा रहता है और घूमने की कई जगहें हैं।

सेठन गांव

हिमाचल का सेथन गांव एक शांत और प्राकृतिक सुंदरता वाली खूबसूरत जगह है. सेथन गांव को सेथल वैली के रूप में भी जाना जाता है. भीड़-भाड़ से दूर घूमना चाहते हैं तो हिमाचल के सेथन को अपनी ट्रैवल डेस्टिनेशन बनाएं.

 

 

 

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version