spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Best Travel Places: समर वेकेशन में इन जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान, यहां के सनसेट व्यू को देख मिलेगा गजब का सुकून

Best Travel Places: घूमने फिरने के लिए तो कई लोग बेकरार रहते हैं बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें घूमने-फिरने का काफी शौक होता है ऐसे में हम आपको बता दें कि काशी Best Travel Places से लेकर कन्याकुमारी तक अपनी खूबसूरती को लेकर काफी फेमस है लेकिन आज हम इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे ट्रैवल प्लेसिस के बारे में बताएंगे जो सनसेट व्यू के लिए फेमस है। अगर आपको सूर्योदय और सूर्यास्त देखना पसंद है तो आप भारत में कुछ जगहों पर घूमने का प्लान बना सकते हैं। सूर्योदय और सूर्यास्त का खूबसूरत नजारा अद्भुत होता है। कुछ जगहें ऐसी भी होती हैं, जहां से सूर्यास्त अद्भुत होता है। भारत में भी कुछ टूरिस्ट स्पॉट सनसेट के लिए काफी मशहूर हैं।

इन जगहों पर करें सैर मिलेगा सुकून

best Sunrise and Sunset Point in India you must visit tajmahal Rann of Kutch Kanyakumari | Sunrise और Sunset के नजारों का करना चाहते हैं दीदार, तो देश की ये जगहें आपके

कन्याकुमारी

कन्याकुमारी में आप सूर्यास्त का अद्भुत नजारा देख सकते हैं। यहां आकर ऐसा विहंगम दृश्य देखने को मिलता है जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल है। समुद्र का किनारा और सूर्यास्त देखकर आप भी आनंदित हो जाएंगे। यहां आपको शाम के समय बड़ी संख्या में पर्यटक देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़ें :-घूमने के साथ साथ फोटोशूट के लिए भी बेस्ट है दिल्ली की ये जगहें, देखिए बेस्ट लोकेशन

Sunset Point, Mount Abu | Sunset Point located in South West… | Flickr

माउंट आबू

राजस्थान का माउंट आबू भी बेहद खूबसूरत है। यह हिल स्टेशन बहुत प्रसिद्ध है। यहां के प्राकृतिक सौंदर्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। पहाड़ी की चोटी से सूर्यास्त देखना अपने आप में अद्भुत है। राजस्थान में कई और पर्यटन स्थल अपने आप में आकर्षक हैं।

Banaras Hindu University, Ajagara, Varanasi, Uttar Pradesh, India Sunrise Sunset Times

वाराणसी

दुनिया के सबसे प्राचीन शहरों में से एक वाराणसी पर गंगा का तट और घाट काफी दिव्य हैं. यहां घाट पर बैठकर शाम को सूर्य को डूबते देखना वाकई में बेहद खास होता है. इससे खूबसूरत सनसेट कहीं और नहीं देखने को मिलता है. यहां की गंगा आरती और मंदिरों में दर्शन भी काफी अद्भुत होता है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts