Black Moti Payal Designs: शादी हो या पार्टी महिलाएं पायल पहनना पसंद करती हैं। अधिकतर महिलाओं को पैरों में भरा भरा पायल पसंद होता है जो उनके पैरों को खूबसूरत और अट्रैक्टिव लुक देता है। तो वही कई महिलाओं को हल्का सा पायल पसंद होता है। लेकिन कई महिलाएं ऐसी होती हैं जो केवल एक ही डिजाइन का पायल पहनना पसंद करती हैं जैसे की ब्लैक मोती का चांदी वाला पायल Black Moti Payal Designs हर महिला को पसंद होता है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए ब्लैक मोती पायल के डिजाइंस लेकर आए हैं जो आपको बहुत पसंद आएंगे। अगर आप यह ब्लैक मोती पायल खरीदना चाहती है तो यह आपके बजट में है आप किसी भी मार्केट से इन डिजाइंस को ऑर्डर कर सकती हैं।
नीचे दिए गए हैं ब्लैक मोती पायल के बेस्ट डिजाइंस
रेगुलर फिट
यह वाला सिंपल लुक ब्लैक मोती वाला पायल है आजकल के मॉडल जमाने में महिलाएं भारी भरकम पायल छोड़कर यह हल्के ब्लैक मोती वाले पायल पहनना पसंद कर रही हैं। तो वही आप इस पायल को देखें यह कितना कंफर्टेबल है आप इसे पहनकर रेगुलर कोई भी काम आसानी से कर सकती हैं।
ब्लैक घुंघरू पायल
अगर आपको भी पायल पहनना पसंद है और आप पैरों में एक अच्छा लुक चाहती हैं तो यह वाला घुंघरू पायल आपके लिए बेस्ट है। यह ब्लैक मोती वाला सिल्वर पायल आपको एक गार्लिश लुक भी देगा। अगर आप मेरी फाइल पहले से बचना चाहती हैं तो यह लाइटवेट पायल आपके लिए कंफर्टेबल रहेगा।
स्टाइलिश लुक
इन दिनों चांदी का यह ब्लैक मोदी वाला पायल काफी ट्रेंडिंग है। आप देख सकते हैं इस वाले चांदी के पायल में ब्लैक मोती लगाई गई है जो कि पूरे पायल को एक स्टाइलिश लुक दे रही है। यह मार्केट में आपको आसानी से मिल जाएगी।