spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Black Moti Payal Designs: वेस्टर्न लुक के लिए पहने ये काली मोती के पायल, कॉलेज में भी स्टाइलिश लगेगा गर्लिश लुक

Black Moti Payal Designs: महिलाओं को पायल पहनने का बहुत शौक होता है लेकिन अब जमाना काफी आगे बढ़ चुका है और फैशन भी बदल रहा है ऐसे में महिलाएं अब भारी-भरकम पायल छोड़कर हल्के-फुल्के स्टाइलिश पायल पहनना पसंद कर रहे हैं। इसलिए आज हम काली मोती के पायल Black Moti Payal Designs लेकर आए हैं जो आपको बेहद पसंद आएंगे। अगर आप भी कर ली छुपाना चाहती हैं तो यह ब्लैक मोती के पायल आपके पैरों की खूबसूरती को बढ़ा देंगे क्योंकि आज के वेस्टर्न जमाने में यह पायल आपको वेस्टर्न लुक भी देंगे तो चलिए देखते हैं एक से बढ़कर एक डिजाइंस।

यहां है ब्लैक मोती के डिजाइनर पायल

Black Moti Jhalar Silver Anklets for Female - Girls, Payal - Anklets - Ghungroo Pajeb

ब्लैक मोती झालर

अगर आप भी कार्य मोतियों वाली पायल पहनना पसंद करती हैं तो यह वाला बेस्ट फायर है आजकल लड़कियों से लेकर महिलाएं भी इस पायल को पहन रहे हैं आप कोई वेस्टर्न ड्रेस पहन रही है तो उसके साथ यह पायल मैच हो जाएगी। इससे आपके पैरों की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाएगी।

 

यह भी पढ़ें :-हाथों को खूबसूरत बनाएगी टिक्की मेहंदी के ये डिजाइंस, समय की भी होगी बचत

 

 

Free Size Black Bead Anklet – Abdesignsjewellery

फ्री साइज ब्लैक मोती पायल

यह वाला ब्लैक मोती का पायल आजकल हर लड़कियां पहनना पसंद करती हैं इसे आप जींस के साथ भी मैच कर सकती हैं। यह वाला सिल्वर ब्लैक मोती पायल आजकल हर लड़कियों को पसंद आ रहा है।

चांदी की पायल के सुंदर-सुंदर डिज़ाइन - DusBus

चैन ब्लैक मोती पायल

आपने यह वाला सिल्वर पायल जरूर ट्राई किया होगा यह इन दिनों लेटेस्ट ट्रेंडिंग में है इसे आप फ्रॉक सूट के साथ कैरी कर सकती हैं यह ब्लैक मोती पायल आजकल फ्रॉक सूट के साथ काफी ट्रेंडिंग लुक दे रहा है। आप मार्केट में या फिर ऑनलाइन तरीके से इस पायल को अपना बना सकती हैं।

 

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts