Black Moti Payal Designs: महिलाओं को पायल पहनने का बहुत शौक होता है लेकिन अब जमाना काफी आगे बढ़ चुका है और फैशन भी बदल रहा है ऐसे में महिलाएं अब भारी-भरकम पायल छोड़कर हल्के-फुल्के स्टाइलिश पायल पहनना पसंद कर रहे हैं। इसलिए आज हम काली मोती के पायल Black Moti Payal Designs लेकर आए हैं जो आपको बेहद पसंद आएंगे। अगर आप भी कर ली छुपाना चाहती हैं तो यह ब्लैक मोती के पायल आपके पैरों की खूबसूरती को बढ़ा देंगे क्योंकि आज के वेस्टर्न जमाने में यह पायल आपको वेस्टर्न लुक भी देंगे तो चलिए देखते हैं एक से बढ़कर एक डिजाइंस।
यहां है ब्लैक मोती के डिजाइनर पायल
ब्लैक मोती झालर
अगर आप भी कार्य मोतियों वाली पायल पहनना पसंद करती हैं तो यह वाला बेस्ट फायर है आजकल लड़कियों से लेकर महिलाएं भी इस पायल को पहन रहे हैं आप कोई वेस्टर्न ड्रेस पहन रही है तो उसके साथ यह पायल मैच हो जाएगी। इससे आपके पैरों की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाएगी।
यह भी पढ़ें :-हाथों को खूबसूरत बनाएगी टिक्की मेहंदी के ये डिजाइंस, समय की भी होगी बचत
फ्री साइज ब्लैक मोती पायल
यह वाला ब्लैक मोती का पायल आजकल हर लड़कियां पहनना पसंद करती हैं इसे आप जींस के साथ भी मैच कर सकती हैं। यह वाला सिल्वर ब्लैक मोती पायल आजकल हर लड़कियों को पसंद आ रहा है।
चैन ब्लैक मोती पायल
आपने यह वाला सिल्वर पायल जरूर ट्राई किया होगा यह इन दिनों लेटेस्ट ट्रेंडिंग में है इसे आप फ्रॉक सूट के साथ कैरी कर सकती हैं यह ब्लैक मोती पायल आजकल फ्रॉक सूट के साथ काफी ट्रेंडिंग लुक दे रहा है। आप मार्केट में या फिर ऑनलाइन तरीके से इस पायल को अपना बना सकती हैं।
यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें