spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Black Tea Benefits: ब्लैक टी के अनेकों फायदे, स्किन और बालों का रखें खास ख्याल

Black Tea Benefits: ब्लैक टी न सिर्फ थकान और सिरदर्द को दूर करती है बल्कि त्वचा और बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है. ब्लैक टी में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा से विषाक्त पदार्थों को निकालने का काम करते हैं, साथ ही बालों को चमकदार भी बनाते हैं. चाय के दीवानों की दुनिया में कोई कमी नहीं है. चाय का क्रेज और शौक कुछ ऐसा है जिसे पीना हर कोई पसंद करता है. चाहे किसी खास विषय पर चर्चा हो या किसी करीबी को मनाने की बात हो, चाय से सब कुछ किया जा सकता है. जब थकान और सिरदर्द को दूर करने की बात आती है तो चाय की याद सभी को आती है. चाय में एक और गुण है जो दिमाग को तरोताजा कर थकान को दूर करता है. दरअसल चाय त्वचा और बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है, खासकर ब्लैक टी के लिए.

रिंकल्स को दूर करने में मददगार ब्लैक टी

रिंकल्स को दूर करने में ब्लैक टी काफी फायदेमंद होती है. इससे आंखों के पास की स्किन में कसाव आता है, जिससे रिंकल्स और बढ़ती उम्र के लक्षणों को दूर करने और स्किन को जवां बनाने में मदद मिलती है. इसके लिए टी बैग को कुछ टाइम पानी में भिगोकर रखें, फिर रोज सुबह आंखों के पास रखकर इस्तेमाल करें.

Also Read: Skin After Shaving: क्या आपका चेहरा भी शेविंग के बाद पड़ जाता है काला, तो अपनाएं ये टिप्स लड़कियां हो जाएंगी इंप्रेस

आंखों की सूजन को करे दूर 

कुछ लोगों को सोकर उठने के बाद आंखों के सूजने की समस्या होती है, उन लोगों के लिए ब्लैक टी का इस्तेमाल काफी फायदेमंद होता है. दरअसल ब्लैक टी में एंटी -इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो आंखों की सूजन को कम करने में सहायक होता है. इसके लिए रोज सुबह आंखों पर टी बैग का इस्तेमाल करें, फायदा मिलेगा.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts