Old Saree DIY: लड़कियों के पास कहने को वैसे तो कपड़े बहुत होते है, लेकिन अगर किसी शादि या पार्टी में जाना हो तो सबसे पहले उनके मन में ये बात आता है कि उनके पास पार्टी में जाने के लिए की कोई अच्छे कपड़े ही नहीं है। चाहे वह पार्टी हो या शादी उन्हें एक नया लुक चाहिए होता है। ऐसे में वो पहने हुए कपड़े को छोड़ देती है। जहां पुरानी साड़ी से लेकर कई अलग तरह के ऑपरेशन उनके पास होते हैं। अगर आपके साथ भी यही समस्या है तो आप पुरानी साड़ियों का इस्तेमाल कर अपने वॉर्डरोब को एक नया लुक दे सकती हैं, जो पहनने पर बिलकुल स्टाइलिश और नई दिखेंगी। आइए हम आपको बताते हैं कि पुरानी साड़ियों का यूज करके आप नए कपड़े कैसे बनवा सकती हैं।
कुर्ती (Old Saree DIY)
अगर आपके पास कोई पुरानी साड़ी है तो आप उसे नए लुक देने के लिए कुर्ती बनवा सकते हैं। जिसे आप कहीं भी पहन कर जा सकते हैं।जो देखने में बहुत सिंपल और नई लगेगी। इसके अलावा आप उसे टॉप या शार्ट कुर्ती भी बनवा सकते है।
यह भी पढ़ें: DUM ALOO RECIPE: आलू की सूखी सब्जी खाकर हो गए हैं बोर तो आज ही बनाएं दम आलू की ये टेस्टी रेसिपी
लहंगा (Old Saree DIY)
इन दिनों लहंगे बहुत ट्रेंड में है।आप इसे शादी हो या पार्टी कहीं भी पहनकर जा सकते हैं। पुरानी साड़ी से आप लहंगे भी तैयार करवाया जा सकता हैं। जिसके साथ आप कंट्रास्ट कलर के ब्लाउज और दुपट्टा ले सकते हैं। ये लहंगा में बहुत कम खर्चा होगा और ये देखने में भी काफी क्लासी और खूबसूरत लगेंगी। इन दिनों प्रिंटेड लहंगा का बहुत क्रेज है। ऐसे में आप किसी भी प्रिंटेड साड़ी का लहंगा बनवा सकते हैं।
गाउन या अनारकली
प्रिंटेड साड़ी से आप टेलर की मदद से गाउन या अनारकली बनवाकर नया लुक क्रिएट कर सकते हैं।जो की दिखने में काफी खूबसूरत और क्लासी लुक देगी।हालाँकि ये बिलकुल ही नया लुक आपको देगा और आपकी साड़ी वेस्ट भी नहीं जाएगी।अगर आपके वार्डरोब में काफी पुरानी साड़िया रखी है, तो आप एक बार गाउन या अनारकली बनवा कर ट्राई कर सकते हैं।