spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

अगर शादी में दिखना चाहती हैं सबसे खूबसूरत, तो इन हेयरस्टाइल को करें ट्राई

Bridal Hairstyle: ब्राइड्स शादी में पहनने वाले कपड़ों से लेकर दुपट्टा से लेकर मेकअप तक पर बहुत ध्यान रखती हैं, लेकिन वे अक्सर सही हेयरस्टाइल चुन नहीं पाती। इससे उनके लुक पर काफी असर पड़ता है। आइए जानते हैं दुल्हनें कौन से हेयरस्टाइल ले सकती हैं।

ओपन कर्ल विद साइड ब्रेड हेयर स्टाइल (Bridal Hairstyle)

आप अपनी शादी पर साइड हेयरस्टाइल के साथ ढीले कर्ल रख सकती हैं। इस हेयरस्टाइल को बनाना बहुत आसान है। ऐसे में बालों को कर्लर से कर्ल करना चाहिए। इसके बाद आप कंघी से क्राउन बनाएंगी।फिर बालों पर बॉबी पिन और हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल करे। फिर बालों को स्प्रे करें।

Bridal Hairstyle
Bridal Hairstyle

फ्लावर बन हेयर स्टाइल (Bridal Hairstyle)

यह हेयरस्टाइल आपको बेहद खूबसूरत लुक देगा। ऐसा करने के लिए आपको अपने फ्रंट के बालों को सामने से रोल करना होगा। अपने सारे बालों को एक जूड़े में बांध लें। फिर बालों को बॉबी पिन से मजबूती से बांध कर लें।फिर बालों पर फूल लगाएं।इसके बाद बालों को हेयर स्प्रे करें।

यह भी पढ़ें : खाना पकाने के इन नियमों को आज ही जान लें, वरना घर में नहीं आएंगी मां लक्ष्मी?

फ्रेंच ब्रेड विद गजरा हेयरस्टाइल (Bridal Hairstyle)

यह हेयरस्टाइल शादियों के लिए बेस्ट है। ये देखने में काफ़ी स्टाइलिश लगते हैं। ऐसा करने के लिए आपको सबसे पहले ब्रेड बनाना होगा। फिर हेयर बैंड लगाएं। फिर गजरे को ज़िगज़ैग पैटर्न में लगाएं। फिर बालों को हेयर स्प्रे दें।

मैसी बन (Bridal Hairstyle)

ब्राइल लुक लुक के लिए आप मैसी बन भी बना सकती हैं।आजकल यह हेयरस्टाइल काफी ट्रेंड में है। हेयर टूल की मदद से बालों को वेवी स्टाइल दें। फिर बालों पर हेयर एक्सेसरीज और फूल लगाकर लुक को कंप्लीट करें।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts