spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

अपनी शादी में ट्राई करें ये सेलिब्रिटी लहंगे, 10 हजार रुपए से भी कम की है कीमत

Bridal Lehenga Design: शादी का सीजन शुरू होने जा रहा है। ऐसे में लोगों ने अपनी शादी की डेट भी फिक्स कर ली है, वो खूब शॉपिंग और शादी की तैयारियां करने में बिजी हैं। साथ ही अपनी शादी के दिन या किसी करीबी के किसी भी फक्शन में खूबसूरत दिखने के लिए आप सब कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। बालों और त्वचा की देखभाल से लेकर हर शादी में क्या पहनना है, सभी एक लंबी लिस्ट तैयार करके रखते हैं।

शादी के दिन खास होता है दुल्हन का लहंगा

Bridal Lehenga Design
Bridal Lehenga Design

शादी के दिन खास होता है दुल्हन का लहंगा। लहंगा जितना खूबसूरत होगा, दुल्हन उतनी ही अच्छी लगेगी। अगर आप सेलिब्रिटी फैशन के दीवाने हैं, तो आप अपनी शादी के लिए ये सिंपल डिज़ाइनर आउटफिट खरीद सकते हैं। अगर आप अपनी शादी के दिन चमकीला वेडिंग ड्रेस पहनना चाहती हैं तो इस खूबसूरत लहंगे को ट्राई कर सकती हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको लहंगे के लूक के बारे में जानकारी देंगे।

पेस्टल पिंक लहंगा

Bridal Lehenga Design
Bridal Lehenga Design

इस पेस्टल पिंक लहंगा सेट पर खूबसूरत चिकनकारी की गई है, जो बेहद सिंपल और खूबसूरत है। ये हाथ से बना हुआ लहंगा बेहद खूबसूरत है। आप अपनी शादी के लिए ऐसा लहंगा खरीद सकती हैं या दोबारा बनवा सकती हैं। आप पेस्टल पिंक लहंगे को पोल्का डॉट नेकलेस, ओवरसाइज्ड इयररिंग्स, मांग टीका चूड़ियों और मैचिंग कड़ा चूड़ियों के साथ पहन सकती हैं।

यह भी पढ़ें : आने वाले शादी के सीजन में अपने लुक को बनाएं बेहतर, BRIDALS जरूर पढ़ें ये खबर

गोल्डन क्रिम्सन रेड मिक्स कलर कॉम्बिनेशन

Bridal Lehenga Design
Bridal Lehenga Design

गोल्डन रेड और क्रिमसन का यह खूबसूरत कलर कॉम्बिनेशन आपको आसानी से मिल जाएगा। आप इस तरह के लहंगे को ऑनलाइन भी एक्सप्लोर कर सकती हैं। इनमें बहुत छोटी-छोटी डीटेल्स हैं, जो ब्राइडल लहंगे को बेहद खूबसूरत बनाती हैं। हाथों में लाल चूड़ियां, भारी हार, मांग तेजा और झुमके आपकी खूबसूरती को और बढ़ा देंगे।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts