- विज्ञापन -
Home Lifestyle Bride Entry Songs: दुल्हन अपनी शादी में लें धमाकेदार गानों पर एंट्री,...

Bride Entry Songs: दुल्हन अपनी शादी में लें धमाकेदार गानों पर एंट्री, यादगार बन जाएगा पल

Bride Entry Songs: अक्सर आपने देखा होगा कि आजकल की शादियों में दुल्हन डांस करती हुई मंडप में एंट्री लेती है जिसे आप अपने वेडिंग में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अब के मुताबिक पहले की बात करें तो दुल्हन पहले बहुत शर्म आया करती थी और हाथ में वरमाला लिए मंडप तक जाती थी लेकिन वही अब ऐसा कुछ भी नहीं है अब दुल्हन गानों पर अपनी धमाकेदार एंट्री करती हैं उसी तरह हम भी करो कि कुछ ऐसे लिस्ट लेकर आए हैं जिस पर आप अपनी वेडिंग में शानदार एंट्री ले सकती हैं।

- विज्ञापन -

शादी हर किसी के जीवन का एक अहम फैसला होता है जो सबसे बड़ी खुशी होती है खासकर लड़कियां इस मौके को खास बनाना चाहती हैं वह अपनी शादी वाले दिन महीना तक तैयारियों में जुटी रहती है लहंगे का डिजाइन हो या फिर ज्वेलरी या फिर वह न्यू किसी भी चीज से कंप्रोमाइज नहीं करना चाहती वही जब ब्राइडल एंट्री सॉन्ग की बात आती है तो लड़कियों के लिए गाना सेलेक्ट करना एक बड़ा टास्क बन जाता है लेकिन अब आपने शादियों में देखा हुआ कि दुल्हन शर्माने की वजह नाचती हुई गाती हुई वरमाला स्टेज तक आती है वही आपने सोशल मीडिया पर भी दुल्हन की एंट्री वाले गाने बहुत देखे होंगे तो चलिए जानते हैं कि आप किन गानों पर अपने शादी में जबरदस्त एंट्री ले सकती है।

दुल्हन इन गानों पर ले धमाकेदार एंट्री

जश्न-ए-बहारा

अगर आप अपनी एंट्री रॉयल चाहते हैं तो ‘जश्न-ए-बहरा’ गाना परफेक्ट रहेगा। इस गाने पर एंट्री करते हुए आप किसी पॉलिटिकल क्वीन की तरह फील करेंगे.

दिन शगणा दा

यह एक सदाबहार गाना है। इसमें अब तक कई दुल्हनों की एंट्री हो चुकी है। ‘दिन शगना दा’ एक पंजाबी गाना है लेकिन जब इसे खूब बजाया जाए तो भाषा कोई बाधा नहीं बनती। इसका म्यूजिक हर किसी को इमोशनल कर देता है. अगर आप शांत और शर्मीले अंदाज में एंट्री करना चाहते हैं तो यह गाना परफेक्ट रहेगा।

पिया घर आवेंगे

कैलाश खेर की आवाज में गाया यह गाना आजकल काफी ट्रेंड में है। इस पर काफी दुल्हन अपनी एंट्री कर रही हैं। 

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version