spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Bride Simple Hacks: शादी वाले दिन दुल्हन के पर्स में जरूर होनी चाहिए ये चीजें, वरना हो जाएगी मुश्किल

Bride Simple Hacks: भारत में होने वाली शादियां किसी बड़े त्योहार से कम नहीं होती हैं, इस बात से मुंह नहीं मोड़ा जा सकता है। क्योंकि शादी से एक हफ्ते पहले ही न केवल लड़का-लड़की के घर में धूम-धड़ाका होता है बल्कि कौन किस दिन क्या पहन रहा है ये भी एक बड़ा topic रहता है।लेकिन इस दौरान दुल्हन बनने जा रही लड़की किन-किन भावनाओं से गुजर रही होती है, इसकी किसी को कोई फ़िक्र नहीं होती।

 एक तरफ जहां लड़की को नए परिवार में adjust करने की सबसे ज्यादा चिंता होती है तो वहीं दूसरी तरफ शादी वाले दिन कोई गड़बड़ न हो इस बात से भी परेशान होती है। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण ये भी है कि शादी का दिन बहुत ही तामझाम से भरा होता है। ऐसे में कोई ना कोई गड़बड़ तो हो ही जाती है।इसके लिए पूरी तरह से तैयार रहना ही पड़ेगा। ऐसे में अगर आप भी आने वाले वेडिंग सीजन में दुल्हन बनने जा रही हैं तो  अपनी शादी वाले दिन आपको किन-किन चीजों को अपने साथ यानी की अपने पर्स में रखना चाहिए वो जरा नोट कर लीजिए-

बॉडी टेप- ब्राइड बनने जा रही हर लड़की को ये पहले से पता होता है कि जो लहंगा पहनने जा रही है, उसका ब्लाउज कितना हेवी लुक में है। ऐसे में ब्लाउज की फिटिंग को प्रॉपर करने या किसी प्रॉबलम्स को फिक्स करने के लिए आपके पर्स में डबल बॉडी टेप जरूर होनी चाहिए। 

क्यू टिप- शादी की रस्मों को पूरा करने के बाद जब विदाई होती है तो न चाहते हुए भी दुल्हन Emotional हो ही जाती है। ऐसे में इस सिचुएशन को संभालने के लिए आपके मेकअप पाउच में क्यू टिप जरूर होनी चाहिए। ये आपके आंसू साफ करने के लिए एकदम बढ़िया रहेगी। इससे  आपका मेकअप खराब नहीं होगा। 

बॉबी पिन्स- वैसे ये बात हर कोई जानता है बॉबी पिन आपके बिगड़ते हुए काम को बना सकती हैं। ये कभी-कभार सेफ्टी पिन से भी ज्यादा मददगार साबित होती है।  ये आपके बाल-पल्लू और लहंगे को एडजस्ट करने में बहुत हेल्प कर सकती है।

लिपस्टिक भी है जरूरी-  भले ही आप पार्लर से तैयार होकर आई हों। पार्लर से तैयार हुई हैं तो फाउंडेशन से लेकर लिपस्टिक तक एकदम परफेक्ट लगी होती है लेकिन  इसके बाद भी आपके पर्स में रेड कलर की लिपस्टिक जरूर होनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि रेड लिपस्टिक लास्ट मूमेंट पर आपके बिगड़ते काम बना सकती है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts