Warts in Body Cancer Sign?: आपने कई बार देखा होगा कि कभी-कभी स्किन पर कुछ ब्लैक स्पॉर्ट्स या मस्से उभरने लगते हैं। वैसे तो स्किन पर मस्से होने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ मस्से ऐसे भी होते हैं जिनका इलाज न किया जाए तो यह कैंसर का रूप ले सकते हैं। शरीर में कुछ जगहों में मस्सों का होना खतरनाक साबित हो सकता है। कैंसरयुक्त मस्सों को मेलेनोमा के नाम से जाना जाता है।
क्या शरीर में आम मास्सा कैंसर हो सकता है? (Warts in Body Cancer Sign?)
वहीं डॉक्टर की माने तो मेलेनोमा के एक गंभीर बीमारी होती है। इसलिए अगर आपकी स्किन पर मस्से बन रहे हैं, तो उनके साइज और शेप को समय-समय पर ट्रैक करते रहें। इसके आलावा मास्सा HPV वायरस के संक्रमन से स्किन में शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है। आइए जानते हैं कि क्या शरीर में आम मास्सा कैंसर हो सकता है?
यह भी पढ़ें: BENEFITS OF BOILED PEANUTS: मूंगफली उबाल कर खाने से कई बीमारियों से पा सकते हैं छुटकारा, जानिए इसके फायदे
इन जगहों पर मस्से हो सकते हैं कैंसर की वजह?
ऐसे अब सवाल ये उठता है कि किस तरह के मस्से से कैंसर का खतरा होता है। बता दें कि एचपीवी के कारण शरीर को लोअर पार्ट जैसे कि गर्भाशय में मस्सा के कारण कैंसर हो सकता है। इसके अलावा अगर मास्सा बैक और गले के पीछे निकल जाए तो यह भी कैंसर का कारण हो सकता है। इसलिए अगर शरीर के इन अंगों में मस्सा
निकल जाए तो इसे नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर से इलाज कराए।
डॉक्टर से करें संपर्क
वहीं अगर इन जगहों पर हो रहे मस्से किसी दवा या क्रीम से चला जाए तो ये कैंसर नहीं बना सकते, लेकिन अगर इन हिस्सों पर मास्सा आसानी से ना जाए तो यह कैंसर का कारण हो सकता है। ऐसे में आप तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें।