- विज्ञापन -
Home Lifestyle Cervical cancer Death: क्या है सर्वाइकल कैंसर? जानें इसके लक्षण और बचाव

Cervical cancer Death: क्या है सर्वाइकल कैंसर? जानें इसके लक्षण और बचाव

Cervical cancer Death

Cervical cancer Death: इस समय एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे लगातार चर्चाओं में बनी हुई हैं। हाल ही में खबर आई थी कि उनका निधन हो गया है, जिसके बाद कहा जा रहा था कि उनके निधन की वजह सर्वाइकल कैंसर है। वहीं अब एक्ट्रेस ने खुद सामने आकर सभी को ये बता दिया है कि वो जिंदा है और उनका निधन नहीं हुआ है। पूनम पांडे ने खुद सोशल मीडिया पर इस बात जानकरी दी कि वह जीवित हैं। ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल उठ रहे होंगे कि सर्वाइकल कैंसर कैसे होता है और इसका बचाव कैसे कर सकते हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि कितना खतरनाक होता है सर्वाइकल कैंसर?

- विज्ञापन -

सर्वाइकल कैंसर ऐसी बीमारी है, जिसका इलाज तो संभव है साथ ही इससे बचाव के लिए स्‍वदेशी वैक्‍सीन भी आ चुकी है और 1 फरवरी को अंतरिम बजट में वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देशभर में 9-14 साल की बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर वैक्‍सीन लगवाने का भी बड़ा फैसला किया था, ताकि महिलाओं को इस कैंसर से बचाया जा सके।

Cervical cancer Death
Cervical cancer Death

यह भी पढ़ें: KOREAN FOOD FOR GLOWING SKIN: कोरियन जैसी ग्लोइंग और हेल्दी स्किन के लिए ट्राई करें ये कोरियन फूड, मिलेगा शानदार रिजल्ट

क्या होता है सर्वाइकल कैंसर? (Cervical cancer Death)

अगर शरीर में कोशिकाएं असामान्य तरीके से बढ़ने लगती है तो यह कैंसर का कारण बन सकता है। यहीं कोशिकाएं जब महिलाओं के गर्भाशय में होता है तो इससे सर्वाइकल कैंसर होने की आशंका बढ़ जाती है। आम बोलचाल में सर्वाइकल कैंसर को बच्चेदानी के मुंह का कैंसर भी कहा जाता है।

क्‍या होते हैं सर्वाइकल कैंसर के लक्षण?

-कमर में दर्द
-पैरों में सूजन हो जाना
-वेजाइनल डिस्चार्ज-खून या पानी आना
-इंटरकोर्स के बाद वेजाइनल ब्लीडिंग
-पीरियड्स या मेनोपॉज के बाद ब्लीडिंग
-पीरियड्स में हेवी या लंबे समय तक ब्लीडिंग
-यूरिन करते हुए दर्द या खून आना
-कमजोरी, वजन घटना या भूख कम होना
-पेय या पेल्विक एरिया में दर्द होना

कैसे करें इसका बचाव? (Cervical cancer Death)

हालांकि सर्वाइकल कैंसर से बचाव का उपाय भी सिर्फ वैक्सीन ही है जो कि छोटी बच्चियों और बच्चों को इसके इन्फेक्शन से पहले ही लगवा देना चाहिए।

- विज्ञापन -
Exit mobile version