spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Cheapest Market In Delhi: दिल्ली के इन मार्केट में सरोजिनी नगर से भी सस्ते मिलते है कपड़े, 12 रूपये से है शुरू

    Cheapest Market In Delhi: दिल्ली में बहुत सी ऐसी मार्केट है जहां पर कपड़े लट्टे सस्ते मिलने के कारण लोगों की काफी भीड़ लगती है। आपने देखा होगा कि लोग कपड़ों Cheapest Market In Delhi की खरीदारी के लिए सरोजनी नगर या फिर कमला मार्केट आदि जाते हैं दिल्ली में कई ऐसी मार्केट है जो सस्ती शॉपिंग के लिए जानी जाती है लेकिन आज हम आपको इससे भी सस्ते कपड़े खरीद सकते है। दरअसल, आज हम आपको देश की राजधानी दिल्ली के एक ऐसे बाजार के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां महज कुछ रुपये किलो में कपड़े मिल जाते हैं। महंगाई के इस दौर में भी इस बाजार में बेहद सस्ते कपड़े मिलते हैं। यहां आप जींस से लेकर विंटर जैकेट, स्वेटर, टॉप, सूट और कई तरह के कपड़े आसानी से पा सकते हैं। आइए बिना देर किए आपको इस मार्केट के बारे में बताते हैं।

    दिल्ली के इस मार्केट से खरीदे सबसे सस्ते कपड़े

    Cheapest Market In Delhi : azad market in Delhi is cheapest for cloth shopping in bundles

    शिवाजी रोड

    यह बाजार देश की राजधानी दिल्ली में शिवाजी रोड पर स्थित है। यहां जाने के लिए आपको मेट्रो भी मिल जाएगी। तीस हजारी और पुल बंगश मेट्रो स्टेशन इस बाजार के सबसे नजदीक हैं। यहां मेट्रो से आने के बाद आप पैदल चलकर बाजार जा सकते हैं।

    Cheapest Market In Delhi : azad market in Delhi is cheapest for cloth shopping in bundles

    किलो के भाव मिलेंगे कपड़े

    आपने हमेशा कपड़े गिनकर ही खरीदे होंगे, लेकिन इस बाजार में आपको एक किलो के भाव में कपड़े मिल जाते हैं। यहां आपको 10 से 50 कपड़ों के बंडल आसानी से मिल जाएंगे। कुछ कपड़े के बंडल 1 किलो से लेकर 45 किलो तक के होते हैं।

    Cheapest Market In Delhi : azad market in Delhi is cheapest for cloth shopping in bundles

    इस बात का रखें ध्यान

    यहां खरीदारी करते समय इस बात का ध्यान रखें कि बाजार में आपको सिंगल पीस में कपड़ा न मिले। यहां से कुछ खरीदते समय बंडल ज्यादा मात्रा में ही खरीदें क्योंकि कई बार कपड़े खराब भी हो सकते हैं।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts