- विज्ञापन -
Home Lifestyle Cheapest Market In Delhi: दिल्ली के इस मार्केट में सबसे कपड़े, मात्र...

Cheapest Market In Delhi: दिल्ली के इस मार्केट में सबसे कपड़े, मात्र 12 रुपए से हुई शुरुआत

Cheapest Market In Delhi

Cheapest Market In Delhi: दिल्ली में बहुत सी ऐसी मार्केट है जहां पर कपड़े लट्टे सस्ते मिलने के कारण लोगों की काफी भीड़ लगती है। आपने देखा होगा कि लोग कपड़ों Cheapest Market In Delhi की खरीदारी के लिए सरोजनी नगर या फिर कमला मार्केट आदि जाते हैं दिल्ली में कई ऐसी मार्केट है जो सस्ती शॉपिंग के लिए जानी जाती है लेकिन आज हम आपको इससे भी सस्ते कपड़े खरीद सकते है। दरअसल, आज हम आपको देश की राजधानी दिल्ली के एक ऐसे बाजार के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां महज कुछ रुपये किलो में कपड़े मिल जाते हैं। महंगाई के इस दौर में भी इस बाजार में बेहद सस्ते कपड़े मिलते हैं। यहां आप जींस से लेकर विंटर जैकेट, स्वेटर, टॉप, सूट और कई तरह के कपड़े आसानी से पा सकते हैं। आइए बिना देर किए आपको इस मार्केट के बारे में बताते हैं।

दिल्ली के इस मार्केट से खरीदे सबसे सस्ते कपड़े

- विज्ञापन -

शिवाजी रोड

यह बाजार देश की राजधानी दिल्ली में शिवाजी रोड पर स्थित है। यहां जाने के लिए आपको मेट्रो भी मिल जाएगी। तीस हजारी और पुल बंगश मेट्रो स्टेशन इस बाजार के सबसे नजदीक हैं। यहां मेट्रो से आने के बाद आप पैदल चलकर बाजार जा सकते हैं।

किलो के भाव मिलेंगे कपड़े

आपने हमेशा कपड़े गिनकर ही खरीदे होंगे, लेकिन इस बाजार में आपको एक किलो के भाव में कपड़े मिल जाते हैं। यहां आपको 10 से 50 कपड़ों के बंडल आसानी से मिल जाएंगे। कुछ कपड़े के बंडल 1 किलो से लेकर 45 किलो तक के होते हैं।

इस बात का रखें ध्यान

यहां खरीदारी करते समय इस बात का ध्यान रखें कि बाजार में आपको सिंगल पीस में कपड़ा न मिले। यहां से कुछ खरीदते समय बंडल ज्यादा मात्रा में ही खरीदें क्योंकि कई बार कपड़े खराब भी हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version