Cleaning Tips for Diwali: कुछ ही दिनों में दिवाली आने वाली है क्या महापर्व 30 अक्टूबर को मनाया जाएगा दिवाली आने से चार-पांच दिन पहले ही लोग अपने घरों की सफाई करते हैं साथ ही सफाई करते वक्त आपको यह जरूर ज्ञात होना चाहिए कि घर में जितने भी टूटे-फूटे सामान है उन्हें घर में ना रखें क्योंकि यह धार्मिक दृष्टि से बेहद शुभ माने जाते हैं भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा घर में की जाती है इसीलिए घर की साफ सफाई के दौरान आप अपने टूटे-फूटे चीजों को जल्द ही मरम्मत करा ले दीपावली Diwali की धार्मिक मान्यताओं को तो आप जानते ही होंगे दिवाली पर घर की साफ Cleaning Tips for Diwali सफाई करने से घर का नरक दूर होता है और घर में सुख शांति का वातावरण छाया रहता है ऐसे में घर पर रखे टूटेया खराब सामान को हटा देना चाहिए या दोबारा उनकी मरम्मत करा लेनी चाहिए।
दरवाजा
मकान का दरवाजा एक घर के लिए अहम भूमिका निभाता है ऐसे में दरवाजे में यदि कोई टूट-फूट है तो जल्दी इसकी मरम्मत करा लें क्योंकि माता रानी का आवागमन आपके दरवाजे से होकर ही आता है साथ ही दरवाजे का टूटना भी अशुभ माना जाता है।
फर्नीचर को करें ठीक
आपको बता दें कि घर मेरा खबर नहीं चर्बी धार्मिक दृष्टि से एक अहम भूमिका निभाता है यदि आपके घर का फर्नीचर टूटा है तो जल्दी इसकी मरम्मत करा ले और यदि फर्नीचर ठीक होने लायक नहीं है तो इसे जल्द ही घर से बाहर निकाल दे ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा आपसे दूर रहेगी।
बंद घड़ी
बंद घड़ी के विषय में तो आप भली-भांति जानते होंगे कि घर में बंद घड़ी नहीं रखनी चाहिए वास्तु और धार्मिक दृष्टि से बेहद शुभ माना जाता है बंद पड़ी घड़ी की वजह से घर का वातावरण प्रभावित होता है इस दिवाली से पहले आप अपनी गाड़ी को ठीक करा ले।
खराब मशीन
जाति वॉशिंग मशीन या कोई भी ऐसी मशीन जो आपने घर-घर में इस्तेमाल करते हैं उससे जल्दी ठीक करा लो वरना या आपके पूरे घर में नकारात्मक ऊर्जा फैला देगी दिवाली में खराब पड़ी मशीन को सही करा ले या फिर घर से बाहर निकाल दे।
Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।