घर साफ-सुथरा हो तो देखने से ही काफी सुकून मिलता है, लेकिन इसके साथ ही अगर घर में हल्की-फुल्की ताजी खुशबू हो तो तनाव और थकान भी दूर हो जाती है। घर में खुशबू के लिए लोग बार-बार रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल भी करते हैं, लेकिन बाजार में मिलने वाले कई रूम फ्रेशनर में इस्तेमाल होने वाले केमिकल सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं और एलर्जी भी पैदा कर सकते हैं। फिलहाल अगर आप घर में पोछा लगाते समय पानी में कुछ प्राकृतिक चीजें मिला लें तो सफाई के बाद आपके घर में हल्की-फुल्की खुशबू आएगी जो काफी राहत देगी।
घर में सही से धूप और हवा न आने की वजह से कई बार सीलन या पुरानी चीजों की वजह से अजीब सी बदबू आने लगती है। इसके अलावा कई बार मूड को फ्रेश करने के लिए घर में हल्की-फुल्की खुशबू का होना भी बेहद जरूरी होता है। तो आइए जानते हैं कि पोछा लगाने वाले पानी में आप कौन-सी चीजें मिलाकर घर को महका सकते हैं।
गर्मियों में सबसे अच्छी रहेगी नींबू की ताजा खुशबू
गर्मियों के दिनों में नींबू की ताजा खुशबू ताजगी का एहसास कराती है। घर में पोछा लगाने के लिए नींबू के छिलकों को पानी में उबाल लें। अगर आप इस पानी से घर में पोछा लगाएंगे तो फर्श पर जमी गंदगी और कीटाणु अच्छे से साफ हो जाएंगे और ताजी खुशबू भी आएगी।
इन एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करें
पोछा लगाने वाले पानी में आप एसेंशियल ऑयल भी मिला सकते हैं। नींबू, लैवेंडर, गुलाब, चंदन आदि खुशबू वाले एसेंशियल ऑयल मन को काफी शांति देते हैं। आपको ज्यादा झंझट नहीं करना है, बस पोछा लगाने वाले पानी में कुछ बूंद तेल की मिला दें।
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें
बेकिंग सोडा ज्यादातर घरों की रसोई में आसानी से मिल जाता है। बेकिंग चीजों के अलावा आप इसका इस्तेमाल घर को खुशबूदार बनाने के लिए भी कर सकते हैं। दरअसल बेकिंग सोडा बदबू को छुपाता नहीं है, बल्कि उसे सोख लेता है। घर में पोछा लगाने के बाद आप फ्रेश महसूस करेंगे और फर्श पर लगे दाग भी साफ हो जाएंगे।
मसालों से महकेगा घर
लौंग और दालचीनी ऐसे मसाले हैं जो हल्की खुशबू छोड़ते हैं। दालचीनी और कुछ लौंग को पानी में उबालें। इस पानी से घर में पोछा लगाएं। आप चाहें तो इस पानी को स्प्रे बॉटल में भरकर फ्रेशनर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पानी से पोछा लगाने पर मक्खियां और दूसरे कीड़े भी नहीं आते। इस तरह आप कुछ प्राकृतिक चीजों से अपने घर को महका सकते हैं।