- विज्ञापन -
Home Lifestyle Compact Powder Uses: सही मेकअप के लिए जरूरी है कंपैक्ट पाउडर...

Compact Powder Uses: सही मेकअप के लिए जरूरी है कंपैक्ट पाउडर का सही इस्तेमाल, यहां जाने तरीका

Compact Powder

Compact Powder Uses: चाहे लड़का हो या लड़की, आज के समय में हर कोई मेकअप करता है। दरअसल, मेकअप में कॉम्पैक्ट पाउडर का बहुत अहम रोल होता है। इसे लगाना भी बेहद आसान है। इसके बावजूद कॉम्पैक्ट पाउडर लगाते वक्त जरा सी लापरवाही आपका मेकअप खराब Compact Powder Uses कर सकती है। आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका आपको कॉम्पैक्ट पाउडर लगाते समय ध्यान रखना है। ताकि आपका मेकअप बिना खराब हुए लंबे समय तक टिका रहे।

इस तरह न करें कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल

- विज्ञापन -

पूरा मेकअप खराब

अगर आप अपने चेहरे पर कॉम्पैक्ट पाउडर लगा रही हैं तो इसे बार-बार इस्तेमाल न करें। ऐसा करने पर यह त्वचा पर जमा होने लगेगा। थोड़ी देर बाद इसका लुक अजीब हो जाएगा। इससे आपका पूरा मेकअप खराब हो सकता है।

रंगत को हल्का

ध्यान रखें कि कॉम्पैक्ट पाउडर का काम आपकी रंगत को हल्का करना नहीं है। यह त्वचा की चमक को थोड़ा और बढ़ाता है। जिससे आपके मेकअप में चार चांद लग जाते हैं। इसलिए कॉम्पैक्ट पाउडर हमेशा अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही खरीदना चाहिए।

स्किन इंफेक्शन

हर किसी की स्किन टाइप अलग होती है। ऐसे में अगर आप कॉम्पैक्ट पाउडर शेयर करते हैं, तो आपके या आपके उत्पाद का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति के चेहरे पर कई तरह के स्किन इंफेक्शन हो सकते हैं। इसलिए कॉम्पैक्ट पाउडर शेयर करने से दूर रहें।

- विज्ञापन -
Exit mobile version