- विज्ञापन -
Home Lifestyle Coorg Tourist Places: बजट फ्रेंडली है कुर्ग का पूरा ट्रिप, यही है...

Coorg Tourist Places: बजट फ्रेंडली है कुर्ग का पूरा ट्रिप, यही है मौका फैमिली के साथ बिताए क्वालिटी टाइम

Coorg Tourist Places: घूमना फिरना तो हर किसी को पसंद होता है बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो घूमने के शौकीन होते हैं नई नई जगह उन लोगों को अच्छी लगती है। लेकिन घूमने के मामले में सबका अपना-अपना टेस्ट होता है जैसे किसी को हिल स्टेशन पसंद है तो किसी को पहाड़ तो किसी को देश विदेश घूमना पसंद होता है। इससे पहले भी हमने आपको कई बेस्ट हिल स्टेशंस (Coorg Tourist Places) के बारे में भी बताया था। जहां लोग अक्सर गर्मियों की छुट्टियों में वैकेशन बिताने जाते हैं। लेकिन आज हम बात कर रहे हैं पूर्व की जहां पर प्राकृतिक खूबसूरती बेहद प्यारी है। जहां पर लकड़ियों के बड़े-बड़े जंगल हैं, धुंध से भरी पहाड़ियां है, बड़ी-बड़ी चोटियां, हरी हरी घाटियां कुर्की की या खूबसूरत चीज है आप का मन मोह लेंगे को एक अपने आप में ही बेहद खूबसूरत शहर है।

- विज्ञापन -

 

कुर्ग जाकर इन जगहों की जरूर करें सैर

-abbey-falls-in-coorg-in-hindi

एबी फॉल्स

70 फीट की ऊंचाई से गिरते हुए एब्बे फॉल्स वास्तव में देखने लायक है। ब्रिटिश शासन के दौरान, क्षेत्र के पहले ब्रिटिश पुजारी ने अपनी बेटी की याद में जगह का नाम रखने के बाद, जगह को जेसी फॉल्स कहा जाता था। उन्हीं की तरह आप भी हरे-भरे कॉफी और मसालों के बागानों के बीच झरने को देखकर मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। इस जगह की यात्रा करने का सबसे अच्छा समय सर्दियों के महीनों में होता है। यहां जाने का प्रवेश शुल्क 15 रुपये है और समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे के बीच है।

यह भी पढ़ें :- BEST HONEYMOON DESTINATIONS: गर्मियों में हो रही है शादी तो हनीमून के लिए बेस्ट है ये जगह, बजट के अंदर यादगार बनाएं पल

मंडलपट्टी

मंडलपट्टी का अर्थ है ‘बादलों का बाजार’, लगभग 4050 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यह पहाड़ी की चोटी पुष्पगिरी रिजर्व फ़ॉरेस्ट का हिस्सा है, जहाँ से आप इस क्षेत्र के कुछ सबसे अद्भुत नज़ारे देख सकते हैं। इस नज़ारे तक पहुँचने के लिए आप दो रास्ते अपना सकते हैं – एक अभय फॉल्स जंक्शन से होकर जो छोटा है या दूसरा मक्कंदुरु से होकर जहाँ से आप इस जगह की सुंदरता की प्रशंसा कर सकते हैं। यदि आप दोनों मार्गों से जाना चाहते हैं, तो आप जाते समय पहला मार्ग और दूसरा मार्ग आते समय ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें :-  FRIENDS ONE DAY TRIP: दोस्तों के साथ प्लान करें वन डे ट्रिप, मूड फ्रेश करने के लिए बेस्ट है दिल्ली के ये परफेक्ट डेस्टिनेशंस

मठ

कूर्ग हिल स्टेशन से करीब 34 किमी दूर स्थित नामद्रोलिंग मठ जिसे स्वर्ण मंदिर भी कहा जाता है, पर्यटकों की आस्था का केंद्र बना हुआ है। नामद्रोलिंग मठ को तिब्बती बौद्ध धर्म से संबंधित स्कूलों का सबसे बड़ा शिक्षण केंद्र माना जाता है। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी तिब्बती बस्ती बाइलाकुप्पे में स्थित, यह 3 मंजिला बौद्ध मंदिर 5000 से अधिक भिक्षुओं और ननों का घर है और भगवान बुद्ध की शिक्षाओं को कायम रखने के लिए समर्पित है। आप इस स्वर्ण मंदिर के दर्शन कर सकते हैं,

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version