- विज्ञापन -
Home Lifestyle Cute Mehndi Designs: छोटे बेबी के नन्हे मुन्ने हाथों में लगाएं ये...

Cute Mehndi Designs: छोटे बेबी के नन्हे मुन्ने हाथों में लगाएं ये क्यूट मेहंदी के डिजाइंस, यहां है बेस्ट ऑप्शंस

Mehndi Designs

Cute Mehndi Designs: मेहंदी लगाना हर किसी को पसंद होता है अब चाहे वह दुल्हन हो या शादीशुदा महिला या फिर छोटे बच्चे। आजकल बाजार में भी आपने देखा होगा कि मेहंदी लगाने वाली महिलाओं की कितनी भीड़ है त्यौहार के समय में गली मोहल्ले से लेकर मार्केट में मेहंदी लगाने वाली महिलाओं की बहुत डिमांड होती है। इस बीच हम आपको मेहंदी के डिजाइंस (Cute Mehndi Designs) दिखाएंगे जो देखने में बेहद क्यूट है। और ज्यादातर छोटे बच्चों के हाथ में यह मेहंदी आपको देखने को मिलेगी। अक्सर आपने देखा होगा कि जब शादी वाले घर में महिलाएं मेहंदी लगा रही होती है तो छोटे बच्चे भी मेहंदी लगवाने की जिद करते हैं तो ऐसे में आप यह क्यूट मेहंदी के डिजाइंस छोटे बच्चे के हाथ में लगा सकते हैं इन दिनों यह डिजाइंस ट्रेंडिंग और लेटेस्ट है। आपके बेबी को भी यह मेहंदी बेहद पसंद आएगी।

नीचे दिए गए हैं मेहंदी डिजाइंस के क्यूट कलेक्शंस

- विज्ञापन -

सिंपल डिजाइन

अगर आपके घर में न्यू न्यू छोटा छोटा नन्ना मुन्ना बेबी हुआ है तो उसके हाथों पर यह खूबसूरत मेहंदी जरूर लगाएं। इस मेहंदी का डिजाइन देखिए बेबी के छोटे छोटे हाथों पर कितना क्यूट लग रहा है। यह मेहंदी का बैक हैंड डिजाइन है आप देख सकते हैं इसमें बैंक हथेली पर एक डिजाइन बनाया गया है और उंगलियों पर हल्की हल्की डिजाइन की गई है जो बेहद क्यूट लग रही है।

बिंदी डिजाइन

मेहंदी का यह वाला क्यों डिजाइन ज्यादातर पसंद किया जा रहा है। आप इस मेहंदी के डिजाइन को देख सकते हैं इसमें छोटा सा गोला किया गया है उसके अंदर बिंदी लगाई गई है और उंगलियों पर डॉट डॉट बनाया गया है न्यू बोर्न बेबी के हाथ में यह मेहंदी का डिजाइन बेहद क्यूट लग रहा है।

फ्रंट हैंड मेहंदी डिजाइन

आप यह वाला डिजाइन देख सकते हैं इस मेहंदी के डिजाइन में डॉट डॉट करके फ्लावर बनाया गया है और हाथों के बीचो-बीच गोल टिक्की करके उसे भर दिया गया है और सारी उंगलियों को मेहंदी से भरा गया है। यह वाला डिजाइन गाने बेबी के हाथ में बहुत क्यूट लग रहा है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version