spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Dahi Bhalla Recipe: होली के दिन मेहमानों के लिए स्पेशल तरीके से बनाएं दही भल्ला, जानिए स्वादिष्ट रेसिपी

Dahi Bhalla Recipe: होली का त्यौहार हर किसी को बहुत पसंद होता है इस दिन खूब मस्ती की जाती है। खाने पीने के शौकीन लोगों के लिए होली का त्यौहार फेवरेट होता है क्योंकि इस दिन तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं। इस त्यौहार में ज्यादातर घरों में मीठा या कुछ Dahi Bhalla Recipe नमकीन बनाया जाता है अगर आप भी कुछ चटपटा खाना चाहते हैं तो दही भल्ला बना सकते हैं। घर आए मेहमानों के लिए यह रेसिपी अच्छी रहेगी जो हर कोई आपकी तारीफ करेगा। कई बार ऐसा होता है कि कुछ महिलाएं दही भल्ला बनती तो है, लेकिन वह काफी कड़े होते हैं अगर आप भी मुलायम तरीके से दही भल्ला बनाना चाहती हैं तो नीचे दी गई रेसिपी ट्राई करें।

Instant Dahi vada recipe | instant dahi bhalla | how to make instant dahi vada - Nehas Cook Book

सामग्री

  • उड़द की धुली दाल- आधा कप भीगी हुई
  • मूंग की दाल- आधा कप भीगी हुई
  • नमक- 1 स्पून
  • ईनो साल्ट- ¼ छोटी चम्मच
  • हींग- 1 पिंच
  • ताजा दही- 2 कप
  • चीनी- 2 छोटी चम्मच
  • काला नमक- आधा चम्मच
  • इमली वाली लाल चटनी
  • धनिया की हरी चटनी

Dahi Bhalla - CookForIndia.com

विधि

दोनों दाल को धो लें और पूरा पानी अच्छी तरह से निकाल दें। दाल को मिक्सी में डालकर 3-4 चम्मच पानी डालते हुए पीस लें। दाल को सूजी के जैसा दरदरा पीसना है बहुत ज्यादा बारीक नहीं।

अब दाल को किसी बाउल में डालकर फेंट लें और तब तक फेंटें जब तक ये फूली हुई न लगने लगे। दाल को चेक करने के लिए एक कटोरे में पानी डालें और उसमें फेंटी हुई थोड़ी सी दाल डालकर देखें।

अगर दाल ऊपर आ हई है तो समझ लें दाल पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। ध्यान रखें दाल को एक तरफ से फेंटना चाहिए, इससे ये जल्दी और अच्छी फूलती है।

फेंटने के बाद दाल की मात्रा लगभग दोगुनी हो जाएगी ये खास टिप्स है। अब इसमें 1 छोटी चम्मच नमक मिला लें और ईनो सॉल्ट डाल लें। कड़ाही में तेल गर्म होने के लिए रख दें और एक कटोरी में पानी रख लें।

अब हाथ को गीला करके बैटर लें और उसे हल्का गोल करके कड़ाही में डाल दें। आपको सारे भल्ले ऐसे ही हल्का गोल्डन ब्राउन होने फ्राई करने हैं। इन्हें प्लेट में निकालते जाएं और जब सारे भल्ले सिक जाएं तो उन्हें गुनगुने पानी में डाल दें।

दही में चीनी पाउडर, काला नमक मिलाकर फेंट लें और स्मूद कर लें। अब पानी से दही भल्ला निचोड़कर निकाल लें और प्लेट में रखें। इसके ऊपर दही डालें और फिर हरी और लाल वाली खट्टी चटनी डाल दें।

दही भल्ला के सर्व करते वक्त ऊपर से लाल मिर्च, भुना और पिसा जीरा और थोड़ा चाट मसाला डाल दें। तैयार हैं एकदम मुलायम और बेहद स्वादिष्ट दही भल्ला आप इन्हें होली पर मेहमानो को सर्व करें।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts