spot_img
Friday, March 29, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Dahi Tinde Recipe: बोरिंग टिंडे को देखकर बच्चे बनाते हैं मुंह, तो इस तरह से बनाएं लजीज दही वाले टिंडे

Dahi Tinde Recipe: गर्मियों का मौसम आ चुका है ऐसे में दो टाइम का खाना बनाना मुश्किल भरा होता है हम सोच में पड़ जाते हैं क्या बनाएं और क्या ना बनाएं। तो वही बच्चे भी खाना खाने में नखरे करते हैं खासकर टिंडे को देखकर तो अजीबोगरीब शक्ल ए बनाने लग जाते हैं। लेकिन हम आपके लिए एक ऐसी समर सीजन रेसिपी Dahi Tinde Recipe लेकर आए हैं जो आपके बच्चों को बेहद पसंद आएगी। आपने देखा होगा कि गर्मियों में मिलने वाली सब्जियां लौकी, तोरई, कद्दू, टिंडे आदि देखकर बच्चे मुंह बनाने लग जाते हैं ऐसे में आपको खाना बनाने में भी तकलीफ होती है। जब बच्चे बेमन से घर का खाना खाए लेकिन आज हम टिंडे की ऐसी रेसिपी लेकर आए हैं जिसे खाने के बाद आपके बच्चे उंगलियां चाटने लग जाएंगे।

दही वाले टिंडे बनाने की आसान और स्वादिष्ट रेसिपी

Dahi Tinde Recipe :डिनर में घरवालों को बनाकर खिलाएं दही वाले टिंडे, खाकर बच्चे भी करेंगे तारीफ - Homemade Dahi Tinde For Dinner Know How To Make Dahi Wale Tinde Recipe In

यह भी पढ़ें :- क्या आपकी मम्मी है साउथ इंडियन फूड लवर, तो मां को इस रेसिपी से बनाकर खिलाएं इडली, मदर्स डे हमेशा याद करेगी मां

सामग्री

  • 250 ग्राम टिंडे
  • 100 ग्राम दही
  • 1 प्याज
  • 2-3 हरी मिर्च
  • 2 चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट
  • 2 तेजपत्ता
  • 1 बड़ी इलायची
  • 1 चम्मच गरम मसाला पाउडर
  • 1 चम्मच नमक/ स्वादानुसार
  • 50 ग्राम तेलहरी धनिया
  • 4-5 काली मिर्च
  • 1.5 चम्मच लाल मिर्च
  • 2 चम्मच धनिया पाउडर
  • 1 चम्मच हल्दी पाउडर

दही टिंडे की सब्जी रेसिपी | Tinde ki Sabji | Dahi Tinda Recipe यही है टिंडे की सबसे बेस्ट रेसिपी - YouTube

विधि

  • दही टिंडा बनाने के लिए सबसे पहले टिंडा, प्याज और टमाटर को अच्छी तरह धोकर छील लें।
  • अब टमाटर और प्याज को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें.
  • इसके बाद एक पैन में सरसों का तेल गर्म करें और मसाले डालकर भूनें. मसाला भुनने के बाद इसमें प्याज डालकर भूनें.
  • जब प्याज अच्छे से भुन जाए तो उसमें टमाटर और थोड़ा सा नमक डालकर अच्छे से पका लें। जब यह पक जाए तो इसमें हल्दी, धनिया पाउडर और लाल मिर्च डालें। इसे भी कुछ मिनट तक पकने दें। जब यह पक जाए तो इसमें दही डालकर पकाएं। दही डालने के बाद इसे चलाते रहें।
  • सारे मसाले भुन जाने के बाद इसमें टिंडे और थोड़ा सा पानी डाल दीजिए. जब यह पक जाए तो इसमें गरम मसाला और थोड़ा सा खट्टापन डालें। इसे अच्छे से मिलाएं। आखिर में धनिया पत्ती से गार्निश करें और गर्मागर्म सर्व करें।

 

यह भी पढ़ें :- मनोरंजन से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts