- विज्ञापन -
Home Lifestyle Daily Wear Earrings: डेली वियर के लिए बेस्ट है ये झुमकी डिजाइंस,...

Daily Wear Earrings: डेली वियर के लिए बेस्ट है ये झुमकी डिजाइंस, किसी भी आउटफिट के साथ होगा मैच

Daily Wear Earrings: आज इस आर्टिकल में हम आपको डेली वेयर के लिए कुछ ऐसे इयररिंग्स के डिजाइंस दिखाएंगे जो किसी भी आउटफिट के साथ मैच होंगे। महिलाओं को श्रृंगार करना बहुत पसंद होता है इसके लिए वह मार्केट से तरह-तरह की एसेसरीज खरीदनी है जो कि उनके ड्रेस के साथ मैच हो। आज इस आर्टिकल में हम आपको डेली वेयर के लिए कुछ ऐसे इयररिंग्स के डिजाइंस Daily Wear Earrings दिखाएंगे जो किसी भी आउटफिट के साथ मैच होंगे।

लड़कियों के लिए डेली वेयर झुमकी डिजाइंस

- विज्ञापन -

लड़कियों को खूबसूरत दिखना बहुत अच्छा लगता है इसके लिए वह तरह-तरह के आउटफिट पहनती है इसके लिए बेहद जरूरी है कि आप इसे मैचिंग इयररिंग्स भी ट्राई करें तभी आपका लुक कंप्लीट नजर आता है। मार्केट में आपको हर तरह के इयररिंग्स मिल जाते हैं लेकिन आज हमारे पास कुछ ऐसे डिजाइंस हैं जो लड़कियां बहुत पसंद कर रही हैं इन इयररिंग्स की खास बात तो यह है कि यह किसी भी आउटफिट के साथ सेट हो जाते हैं।

Daily Wear Earrings

डायमंड डिजाइन

अगर आप डायमंड लुक में कुछ चाहती हैं तो आपको बाजार में आर्टिफिशियल डायमंड डिजाइन वाले इयररिंग्स भी खूब मिल जाएंगे। इन्हें आप साड़ी और सलवार सूट के साथ भी पहन सकती हैं। ये आपको बाजार में 200 से 500 रुपये तक आसानी से मिल जाएंगे.

चांदबाली डिजाइन

चांदबाली इन दिनों फैशन में है और महिलाओं में ऐसे ईयररिंग्स पहनने का एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। बाजार में आपको सिंपल और डिजाइनर दोनों तरह के चांद इयररिंग्स की अच्छी वैरायटी मिल जाएगी। लेकिन आजकल चांद बालियों में झुमका लुक भी काफी ट्रेंड में है। इसमें आपको अलग-अलग तरह के डिजाइन मिलेंगे जिन्हें आप साड़ी, लहंगा और सलवार कमीज के साथ कैरी कर सकती हैं। इसमें आपको छोटे और लंबे दोनों डिजाइन मिलेंगे। आप मौके के हिसाब से ईयररिंग्स चुन सकती हैं।

छोटी झुमकी डिजाइन

शॉर्ट ईयररिंग्स भी आपके एथनिक लुक में चार चांद लगा सकते हैं। खासतौर पर अगर आप ज्यादा भारी और भड़कीले ईयररिंग्स नहीं पहनना चाहती हैं तो छोटी झुमकी डिजाइन आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। इस तरह के ईयररिंग्स में आपको कई डिजाइन मिल जाएंगे। इन्हें आप सलवार कमीज और साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं। शॉर्ट ईयररिंग्स को आप सिर्फ त्योहार के मौके पर ही नहीं बल्कि रोजाना इस्तेमाल के लिए भी कैरी कर सकती हैं। बाजार में आपको आर्टिफिशियल शॉर्ट इयररिंग्स महज 40 से 150 रुपये में मिल जाएंगे।

- विज्ञापन -
Exit mobile version