Dark Skin Makeup Tips: बेस्ट मेकअप टिप्स क्या हैं? सांवली स्किन का बेहतर मेकअप कैसे करें? अधिकतर महिलाएं और लड़कियां कुछ इसी तरह के सवाल को लेकर कन्फ्यूज रहती हैं. सुंदर दिखने के लिए अधिकतर महिलाएं मेकअप का सहारा लेती हैं, लेकिन अलग-अलग स्किन टाइप Dark Skin Makeup Tips पर कौन सा मेकअप बढ़िया जचेगा? यह जानकारी उन्हें नहीं रहती. हम देखते हैं कि फेस्टिव सीजन में बढ़िया ड्रेस के साथ मेकअप का खास ख्याल रखा जाता है. जब बात डार्क स्किन की आती है तो मेकअप का महत्व और बढ़ जाता है.
दरअसल, क्योंकि कई बार मेकअप करने में कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जिसके कारण चेहरे पर मेकअप सही नहीं दिखता है. एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि मेकअप का चुनाव करते समय महिलाओं को अपने कपड़ों के साथ-साथ अपनी स्किन को भी ध्यान में रखना चाहिए. अलग-अलग तरह की स्किन और कॉम्प्लेक्शन के लिए अलग मेकअप किया जाता है. आइए नीचे जान लेते हैं…
सांवली स्किन के लिए मेकअप टिप्स (Makeup Tips For Dark Skin)
पहला टिप्स
अगर आपकी स्किन सांवली है तो अपने लिए ब्राउन शेड फाउंडेशन वाले फाउंडेशन का इस्तेमाल करें. इससे अच्छा लुक आता है.
दूसरा टिप्स
सांवली स्किन के लिए फाउंडेशन सिलेक्ट करते समय उसे अपनी कलाई पर लगाएं और देखें कि वह आपकी स्किन के साथ मिल रहा है या नहीं.
तीसरा टिप्स
एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि सांवले रग पर ब्राउन रंग का ब्लश ज्यादा बेहतर लगता है. इसके लिए आप उसके साथ हाइलाइटर पाउडर का यूज भी कर सकते हैं.
चौथा टिप्स
अगर आंखों पर मेकअप करना है तो डार्क शेड की जगह हल्के कलर चुनें. इसके लिए आप सिल्वर या फिर कॉपर रंग का आईशैडो यूज कर सकते हैं.
पांचवा टिप्स
स्मोकी आई लुक चाहती हैं तो ब्लैक आईलाइनर को स्मज करके लगाएं, इसके बाद हल्के ब्राउन रंग का आईशैडो अप्लाई करें. क्योंकि सांवले रंग पर लिपिस्टिक के न्यूड शेड्स काफी जमते हैं.