spot_img
Wednesday, April 30, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Delhi Travel Places: ये है दिल्ली में घूमने की बेस्ट जगहें और मिलेगा फेमस खाना, सस्ते पड़ेगा पूरा ट्रिप

Delhi Travel Places: दिल्ली अपने लजीज खाने, बड़े बाजारों, कल्चर के लिए बहुत मशहूर है। दिल्ली एक ऐसा पर्यटन स्थल है जहां हर कोई जाना चाहता है। यहां आपको प्राचीन धरोहर की अद्भुत चीजें देखने को मिलती हैं। घूमना फिरना तो हर किसी को पसंद होता है अगर आप भी घूमने फिरने के शौकीन हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको बेस्ट ट्रैवल प्लेसिस के बारे में बताएंगे जहां की खूबसूरती आप का मन मोह लेगी। समर वेकेशन के लिए आप कई ऐसी जगह है जहां पर घूमने Delhi Travel Places का मजा ले सकते हैं। गर्मियों के मौसम में हर कोई नई-नई जगहों पर राहत पाने के लिए जाते हैं। अगर आप भी इस समर वेकेशन कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो यह ट्रैवल प्लेसिस आपके लिए बेस्ट है। घूमने के शौकीन लोगों को यह जगह बहुत पसंद आएगी।

दिल्ली में घूमने की खूबसूरत जगहें

Purana Qila

पुराना किला

दिल्ली में स्थित पुराना किला शेर शाह सूरी ने 1538 ई. में बनवाया था। यह दिल्ली के सबसे पुराने किलों में से एक है। कहा जाता है कि पांडवों ने दिल्ली को अपनी राजधानी बनाया था, उस समय दिल्ली को इंद्रप्रस्थ के नाम से भी जाना जाता था।

Crafts Museum Delhi

शिल्प संग्रहालय

आज के समय में लोग शहरीकरण को काफी बढ़ावा दे रहे हैं जिससे बहुत से लोग गांव की जीवनशैली और संस्कृति से परिचित नहीं हैं। यदि आप अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान गाँव के वातावरण का आनंद लेना चाहते हैं, गाँव की संस्कृति, वहाँ के रहन-सहन से परिचित होना चाहते हैं, तो आपको दिल्ली में स्थित शिल्प संग्रहालय में एक बार अवश्य जाना चाहिए।

National-War-Memorial-Delhi.

वॉर मेमोरियल

यह स्मारक देश के उन शहीदों की याद में बनाया गया है, जब 1965 ई. में भारत और चीन के बीच और 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध में देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले लोगों की याद में 15 मीटर ऊंचा स्तंभ खड़ा किया गया है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts