Devikulam Travel Places: अगर आप घूमने फिरने के शौकीन हैं तो केरला की यह जगह आपको बेहद पसंद आएगी गर्मियों का मौसम आ चुका है ऐसे में लोग फैमिली के साथ ट्रिप प्लान करते हैं। अगर आपने अभी तक कोई प्लान नहीं किया है, तो देवीकुलम के ट्रैवल प्लेसिस Devikulam Travel Places के बारे में हम आपको बताएंगे जिसके बारे में सुनते ही आप वहां जाने का प्लान बना लेंगे। केरल में घूमने और मस्ती-धमाल करने के लिए मुन्नार लगभग हर कोई जाता है, लेकिन अगर आप केरल में न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो फिर आपको देवीकुलम हिल स्टेशन पहुंचना चाहिए।
देवीकुलम की ये जगहें है बेहद खूबसूरत
बागान
मुन्नार से करीब 16 किमी की दूरी पर स्थित यह एक छोटा सा हिल स्टेशन है, लेकिन खूबसूरती के मामले में मुन्नार से आगे है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, सीता देवी झील, लुढ़कती पहाड़ियां, चाय के बागान और मसालों के बागान इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। नए साल पर यहां संगीत के साथ पार्टी भी आयोजित की जाती है।
सीता देवी झील
सीता देवी झील देवीकुलम हिल स्टेशन का प्रमुख आकर्षण है। महाकाव्य रामायण की एक पात्र सीता के नाम पर, यह माना जाता है कि इस क्षेत्र में रहने के दौरान उन्होंने इस झील में स्नान किया था।
थुवनम
देवीकुलम की यह जगह काफी फेमस है आप देख सकते हैं यहां का वाटरफॉल कितना खूबसूरत लग रहा है थुवनाम का झरना लोग देखने के लिए खूब आते हैं। इस झरने को देखने के बाद यहां आए पर्यटकों का मन मंत्रमुग्ध हो जाता है।
चाय बागान
अगर आप देवीकुलम की खूबसूरती देखना चाहते हैं तो यहां के चाय के बागान काफी खूबसूरत है। इस हिल स्टेशन को यहां के चाय के बागान बहुत ही ज्यादा खूबसूरत बनाते हैं। यहां पर टाटा टीके स्वामित्व वाली चाय का बागान है। यहां आकर आप चाय उगाने की विधि रोचक तरीके से जान सकते हैं।