spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Divorce Photoshoot Ideas: तलाक के बाद न खोए हौसला करें सेलिब्रेशन, यहां है डाइवोर्स फोटोशूट आइडियाज

Divorce Photoshoot: आपने देखा होगा कि लोग वेडिंग शूट प्री वेडिंग फोटोशूट कराते हैं इसके अलावा कई तरह के फोटोशूट होते हैं जैसे की बर्थडे पार्टी में लोग एक से बढ़कर एक तस्वीरें खिंचवाते हैं। लेकिन आपको यह सुनकर हैरानी होगी कि आप डाइवोर्स फोटोशूट (Divorce Photoshoot) भी करवा सकते हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि एक लंबे रिलेशनशिप के बाद आप ही शादी में खुशी जैसी कोई बात नहीं होती और आप इन से बाहर निकल जाने की चाहत रखती हैं। जी हां आप अपनी शादीशुदा जिंदगी से दुखी हैं तो इससे छुटकारा पाकर गम के अंधेरे में गिरने से अच्छा है कि आप डाइवोर्स फोटोशूट करा कर अपने आपको एक पॉजिटिव एनर्जी दें। अपनी पिछली शादीशुदा जिंदगी से बाहर आकर इस डाइवोर्स फोटोशूट के जरिए आप उन लोगों को भी हिम्मत दे सकते हैं जो अपने रिश्ते से नाखुश होकर गम में जी रहे हैं। इसलिए आप तलाक के बाद हौसला बिल्कुल ना खोए बल्कि इसका सेलिब्रेशन करें।

अगर आप डाइवोर्स के मामले में इंस्पिरेशन लेना चाहते हैं तो चेन्नई की रहने वाली शालिनी से ले सकते हैं जिन्होंने अपने गम भरी शादीशुदा जिंदगी से आजाद होने के बाद डाइवोर्स फोटोशूट कराया है। वह अपने पति से अलग होने पर उदास होने की वजह फोटोशूट के जरिए गजब के अंदाज में स्वैग दिखा रही हैं।

यह भी पढ़ें :- FASHION TIPS: फेवरेट पुराने टॉप हो गए है ढीले, तो ऐसे टाइट करके दें नया लुक

इस तरह से कराएं डाइवोर्स फोटोशूट

रेड ड्रेस

कहते हैं लाल रंग प्यार की निशानी होती है अगर आप अपने डायवोर्स से दुखी हैं फिर भी लाल रंग से शुरुआत करके जिंदगी में मुंह ऑन करें।

Actress Shalini Is Trending For Her Divorce Photoshoot, See Pics

पेंपलेट

इस फोटोशूट के दौरान आप हैप्पी बर्थडे की तरह एक डाइवोर्स पंपलेट लेकर अच्छा पोज दे सकती हैं। इस तस्वीर में फोटो फटने का मतलब यह कि आप डाइवोर्स के गम में नहीं है और अपनी आंखें की जिंदगी खुशी खुशी जी सकती हैं।

यह भी पढ़ें :- WEDDING TIPS FOR WOMEN: शादी के दिन चाहिए निखरी त्वचा, तो यहां है प्री वेडिंग टिप्स

तलाक के बाद महिला ने किया ऐसा काम, सोशल मीडिया पर हुई वायरल - Woman Celebrates After Divorce To Husband And Made Photoshoot - Amar Ujala Hindi News Live

तस्वीर

आपकी शादी की बहुत सी तस्वीर घर में होंगी लेकिन आप डाइवोर्स के बाद इन तस्वीरों को अपने पास नहीं रखना चाहती तो इसके साथ काफी बार एक पोस्ट देकर अच्छा डाइवोर्स फोटो सूट करा सकती हैं। शादी की पुरानी तस्वीर को आधार कर फोटो सूट कर आ रही है जिसमें भी दिखता है कि आप अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रही हो।

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts