spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

How To Apply Makeup: क्या आपका भी मेकअप हो जाता है खराब? तो ऐसे शुरू करें अपना मेकअप

How To Apply Makeup: एक तरफ शादियों का सीजन चल रहा है और दूसरी तरफ आने वाले दिनों में चिलचिलाती गर्मी लोगों का जीना मुश्किल करने वाली है। ऐसे में गर्मियों में शादी करना आसान नहीं है, लेकिन लग्न है तो होनी ही है। गर्मी की शादी में सबसे बड़ा चैलेंज होता है मेकअप। कपड़े चाहे जितने अच्छे पहन लो लेकिन इस चिपचिपी गर्मी में मेकअप खराब हो गया तो यह पूरी खूबसूरती में दाग लगा देता है, इसलिए गर्मियों में मेकअप चेहरे पर टिकना काफी बड़ा चैलेंज है। ऐसे में चलिए जानते हैं कुछ मेकअप टिप्स के बारे में…

मेकअप से पहले बर्फ के टुकड़े से करें मसाज (How To Apply Makeup)

गर्मियों में अगर आप चेहरे पर अच्छा और टिकाऊ मेकअप चाहते हैं तो मेकअप से पहले बर्फ के टुकड़े से पूरे चेहरे में कुछ देर तक मसाज करें। बर्फ टुकड़े को लेकर उसे कपड़े में लपेटकर आंखों के नीचे, गर्दन के नीचे व गालों और माथे में धीरे-धीरे 10 से 15 मिनट तक मसाज करते रहें। मसाज करने के बाद उसे सूखने दें और फिर बाकि की प्रक्रिया शुरू करें।

यह भी पढ़ें : MASALA ALOO GOBI: घर पर ऐसे बनाएं स्वादिष्ट मसाला आलू गोभी, स्वाद रहेगा हमेशा याद

मॉइस्चराइजर या सेटिंग स्प्रे का करें इस्तेमाल (How To Apply Makeup)

मेकअप से पहले आपको अपने चेहरे को मॉइस्चराइज भी करना जरूरी है। मॉइस्चराइज करने से आपकी स्किन ऑयली नहीं होगी। यह आपकी ऑयली स्किन की समस्या को खत्म कर देगा। इसके अलावा आप सेटिंग स्प्रे भी चेहरे पर लगा सकते हैं। यह मेकअप करने से पहले आपको करना है। इसे करने के बाद ही आप मेकअप शुरू करें।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts